दरभंगा . शहर के दरभंगा टावर चौक पर मंगलवार की सुबह अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी से मारपीट कर बैग छीन लिया. इसको लेकर नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कबरा मुहल्ला निवासी योगेन्द्र राम ने कहा है कि वे बैंक ऑफ बड़ौदा से सेवानिवृत कर्मी हैं. फिलहाल टावर चौक स्थित अग्रवाल ग्लास हाउस में वे चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्य करते हैं. अपने घर से अग्रवाल ग्लास हाउस आने के क्रम में अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसका बैग भी छीन लिया. बदमाशों के द्वारा की गयी पिटाई से उसका सिर फट गया है जबकि बायां हाथ भी टूट गया है. महिला को जलाने की प्राथमिकी दरभंगा . लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सराय सत्तार खां मोहल्ला निवासी एजाज अहमद पर दहेज को लेकर हत्या किये जाने की प्राथमिकी ससुर ने दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने लाश को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम भी कराया है.जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के शाहपुर बघौनी निवासी अबरार अहमद ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी में कहा है कि उसकी पुत्री निशक्त बानो के साथ एजाज अहमद ने लव मैरिज किया था. शादी के बाद पांच लाख रुपये दहेज देने को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा. इसी दौरान रविवार को उसको जला दिया गया. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया. परिवार वालों के द्वारा लाये गये लाश को जब्त कर पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है. वहीं इसको लेकर मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
सेवानिवृत बैंककर्मी से मारपीट कर बैग छीना
दरभंगा . शहर के दरभंगा टावर चौक पर मंगलवार की सुबह अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी से मारपीट कर बैग छीन लिया. इसको लेकर नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कबरा मुहल्ला निवासी योगेन्द्र राम ने कहा है कि वे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement