17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में टीबी कंट्रोल की दिशा में बढ रहे कदम

दरभंगा. टीबी नियंत्रण कार्यक्रम को जिले में क्रमश: सफलता मिल रही है. टीबी के केसों का निबंधन बढ़ा है. एनएसपी केसों की संख्या भी बढ़ने से आरएनटीसीपी को सफलता मिलती दिख रही है. वर्ल्ड टीबी डे पर यह बातें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. केके मिश्रा ने कही. जिला यक्ष्मा केंद्र के सभागार में मंगलवार को […]

दरभंगा. टीबी नियंत्रण कार्यक्रम को जिले में क्रमश: सफलता मिल रही है. टीबी के केसों का निबंधन बढ़ा है. एनएसपी केसों की संख्या भी बढ़ने से आरएनटीसीपी को सफलता मिलती दिख रही है. वर्ल्ड टीबी डे पर यह बातें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. केके मिश्रा ने कही. जिला यक्ष्मा केंद्र के सभागार में मंगलवार को आयोजित वर्ल्ड टीबी डे पर संगोष्ठी में पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों को रखते हुए डा. मिश्रा ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के मुताबिक टीबी के संदिग्ध मरीजों की संख्या 24 हजार 997 के विरुद्ध 21 हजार 69, टोटल टीबी केस 4708 के विरुद्ध 3747 एवं एनएसपी 1992 के विरुद्ध 1811 की संख्या दर्ज है. डा. मिश्रा ने कहा कि लक्ष्य व उपलब्धि को देखें तो इसमें 16, 21 व 9 प्रतिशत की कमी दर्ज है. कमी के लक्ष्य को पाने के लिए 18-24 तक विशेष टीबी जागरुक ता अभियान चलाया गया था जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में जाकर सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों की टीबी की जांच व दवा मुफ्त दिये जाने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि टीबी का पुरा इलाज संभव है बशर्त्ते मरीज दवा का कोर्स पुरा करे. संगोष्ठी के माध्यम से उन्होंने चिकित्सकों और टीबी नोटिफिकेशन में सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें