चैती छठ का अनुष्ठान शुरू दरभंगा. चैती छठ का अनुष्ठान मंगलवार से विधिवत आरंभ हो गया. व्रतियों ने पवित्र जल में स्नान कर नये वस्त्र धारण किये. प्रत्यक्ष देवता भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसके पश्चात व्रतियों ने पूरे दिन उपवास रखा. संध्याकाल गोसाउनिक घर में केले के पत्ते पर अर्घ्य लगाकर पूजा-अर्चना की. जितना अर्घ्य दान किया जाता है, उसी अनुरूप पत्ते पर अलग-अलग शुद्ध दूध के खीर से अर्घ्य लगाया गया. उसपर पूरी व रोटी रखी गयी. केले सहित अन्य फल अर्पित किये गये. तुलसीदल डाला गया. वहां पर दीप जलाकर धूप व अगरबत्ती जलायी गयी. इसके बाद स्नान कर खरना के लिए व्रती बैठी. अर्घ्य भगवान को अर्पित कर व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके पश्चात घर के अन्य सदस्यों ने प्रसाद लिया. बुधवार को संध्या कालीन अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. प्रात:कालीन अर्घ्यदान के साथ गुरुवार को चैती छठ का समापन होगा. ज्ञातव्य हो कि कार्तिक मास में होने वाले लोक आस्था के इस महापर्व में प्राय: सभी परिवार शरीक रहते हैं. चैती छठ इस अनुपात में कम घरों में होता है. लिहाजा छठ घाट पर भीड़ भी कम ही रहती है. हराही पोखर, बागमती नदी समेत विभिन्न अन्य छठ घाटों पर अर्घ्य दान के लिए व्रती जुटते हैं.
व्रतियों ने किया खरना, संध्याकालीन अर्घ्य आज
चैती छठ का अनुष्ठान शुरू दरभंगा. चैती छठ का अनुष्ठान मंगलवार से विधिवत आरंभ हो गया. व्रतियों ने पवित्र जल में स्नान कर नये वस्त्र धारण किये. प्रत्यक्ष देवता भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसके पश्चात व्रतियों ने पूरे दिन उपवास रखा. संध्याकाल गोसाउनिक घर में केले के पत्ते पर अर्घ्य लगाकर पूजा-अर्चना की. जितना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement