दरभंगा: बिहार दिवस पर हम सबों को समाज में व्याप्त गंदगी को दूर कर स्वच्छ व स्वस्थ समाज के निर्माण का संकल्प लेना होगा. समाज की बुराइयों को दूर कि ये बिना सुंदर व विकसित बिहार बनाने का सपना पूरा नहीं हो सकता. यह उद्गार डीएम कुमार रवि ने रविवार को बिहार दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में बोल रहे थे. लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में आयोजित मुख्य समारोह का विधान पार्षद मिश्री लाल यादव, विधायक डॉ इजहार अहमद, जिप उपाध्यक्ष विनय कुमार झा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुनील भारती सहित डीएम कुमार रवि व नगर अभियंता महेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला के प्रभारी मंत्री सह सूबे के पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री बैद्यनाथ सहनी के द्वारा किया जाना था. लेकिन किसी कारणवश वो कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके.उनकी गैरहाजिरी में अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर विधान परिषद सदस्य मिश्री लाल यादव ने कहा कि बिहार का विकास तभी संभव है जब शिक्षा का समुचित विकास हो. इसके लिए अभिभावकों को स्कूली शिक्षा के लिए संकल्पित होना होगा. उन्होंने बिहार के विकास के लिए ग्राम पंचायत सरकार की स्थापना करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि मिथिलांचल को बिहार की उप राजधानी बतायी जाय. इस मौके पर विधायक डा. इजहार अहमद ने कहा कि बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है. बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए नीतीश सरकार ने इसे समारोह का रुप दिया है. आज का दिन बिहारी होने पर गर्व का दिन है. अपने संबोधन में नगर आयुक्त महेंद्र कु मार ने कहा कि अब तक कि कमियों को सुधार कर हमें विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प लेना होगा. जिप उपाध्यक्ष विनय कुमार झा ने कहा कि अतीत गौरवशाली रहा है. आज वक्त है कि हम बिहार के विकास का संकल्प लें.समारोह में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुनील भारती ने कहा कि मिथिलांचल के विकास के बिना बिहार विकसित नहीं बन सकता. बिहार विकास की दिशा में अग्रसर है. दीपक कुमार मिश्र एवं श्वेता के स्वागत गान से मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया. मंच का संचालन वरीय उप समाहत्र्ता रवींद्र कुमार दिवाकर ने किया.