27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें दिन 512 परीक्षार्थी अनुपस्थित

दरभंगा : मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को मातृभाषा विषय की परीक्षा दोनों पाली में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी भी फर्जी परीक्षार्थी के पकड़ाने अथवा कदाचार में संलिप्तता के कारण निष्कासित नहीं किये जाने की सूचना है. डीइओ श्रीकृष्ण सिंह ने बताया कि पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न […]

दरभंगा : मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को मातृभाषा विषय की परीक्षा दोनों पाली में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी भी फर्जी परीक्षार्थी के पकड़ाने अथवा कदाचार में संलिप्तता के कारण निष्कासित नहीं किये जाने की सूचना है. डीइओ श्रीकृष्ण सिंह ने बताया कि पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
जिले के सभी 39 केंद्रों पर दोनों पाली में 39,143 परीक्षार्थी शमिल हुए. दोनों पाली में 512 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली की परीक्षा में 21917 आवंटित छात्रों के विरुद्ध 21703 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस पाली में 214 छात्र शामिल नहीं हुए. वहीं दूसरी पाली में 17538 आवंटित छात्रों में 17440 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस पाली में 295 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए. इसमें से आरबी जालान कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में एक ही विद्यालय के 146 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
दूसरे विषय की उत्तर पुस्तिका देने पर संशय
गत 18 मार्च को गणित विषय की परीक्षा में एक केंद्र पर दूसरे विषय की उत्तर पुस्तिका देने से परीक्षार्थी एवं अभिभावक में संशय की स्थिति है. अभिभावक शशि कपूर व गोपाल कुमार झा ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है.
डीएम ने किया निरीक्षण
बेनीपुर : प्रखंड के पांच केंद्रो पर चल रहे मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए अनुमंडल से जिला प्रशासन तक के सभी आलाधिकारी पूरे चौकस दिखे. प्रथम पाली में ही जिलाधिकारी कुमार रवि ने बेनीपुर पहुंच बहेड़ा उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का जहां गहन जांच किये वहीं बेनीपुर एसडीओ अरविंद कुमार एवं डीएसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से बहेड़ा उच्च विद्यालय, महाविद्यालय, बीएड कॉलेज, अयाची महिला कॉलेज, प्रोजेक्ट बालिका सभी केंद्रो को देखा. उड़नदस्ता के रूप में डीसीएलआर मो अतरह भी केंद्रों का दौरा करते रहे. इसी बीच अयाची परीक्षा केंद्र के रौन नंबर 150007 एवं 1500126 के दो छात्र बेहोश हो गयी जिसे केंद्राधीक्षक द्वारा इलाज कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें