/र* चार आरोपियों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार* नगर थाना क्षेत्र से हुई थी 12वीं की छात्रा का अपहरण दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र से अपहृत हुई 12वीं की छात्रा को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है. साथ ही चार आरोपियों को भी पकड़ लिया है. अपहृत छात्रा को जहां परिजनों के हवाले कर दिया गया वहीं गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है. जानकारी के अनुसार बहेड़ी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की छात्रा का अपहरण 19 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र से कर लिया गया था. उसका अपहरण उस समय किया गया जब वह बारहवीं की परीक्षा देने के लिए आयी थी. इसको लेकर अपहृत छात्रा के पिता के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यहां से टीम भेजा था. बताया जाता है कि अपहरण करने के बाद छात्रा को जयनगर के रास्ते नेपाल ले गया. वहां कुछ दिन रखने के बाद दिल्ली ले जाया गया. बरामदगी के बाद पुलिस के समक्ष अपहृता से सारी बातें बतायी. पुलिसिया पूछताछ एवं मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद अपहृता को परिवार के हवाले कर दिया गया जबकि गिरफ्तार आरोपी मो. आलम, मो. मुमताज, मो. अजीम तथा मो. फिरदौश को पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय ने बताया कि इस मामले में कुछ और लोग शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
दिल्ली से बरामद हुई अपहृत छात्रा
/र* चार आरोपियों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार* नगर थाना क्षेत्र से हुई थी 12वीं की छात्रा का अपहरण दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र से अपहृत हुई 12वीं की छात्रा को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है. साथ ही चार आरोपियों को भी पकड़ लिया है. अपहृत छात्रा को जहां परिजनों के हवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement