जमीनी स्तर पर लागू हो शिक्षाधिकार कानून 2009फोटो-1परिचय- साइकिल रैली में सम्मिलित लोगदरभंगा. एसोसिएशन फॉर प्रमोशन ऑफ क्रिएटिव लर्निंग (एपीसीएल) तत्वावधान में शनिवार को साइकिल रैली निकाली गयी. रैली का मुख्य उद्देश्य था ‘शिक्षाधिकार कानून 2009’ जमीनी स्तर पर लागू होना. कार्यक्रम के तहत एपीसीएल संस्था द्वारा उनके कार्यकर्ता 18, 19 व 20 मार्च को दरभंगा जिले के विभिन्न प्रख्ंाडों के लगभग 100 गांवों का दौरा किया और लोगों से विद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपात, पेयजल तथा साफ सफाई संबंधित समस्या, विद्यालय के आधारभूत संरचना, विद्यालय में भेदभाव की समस्या, विद्यालय शिक्षा समिति के गठन, किताबें, यूनिफॉर्म, छात्रवृति वितरण के संबंध में प्रश्न पूछा. इन सारी मुद्दों पर 3004 व्यक्तियों से हस्ताक्षर भी लिया. जिसे शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि को सौंपा. कार्यकर्त्ताओं ने बताया कि 29 मार्च को पटना में हस्ताक्षर अभियान चला हस्ताक्षर संग्रह अभियान चलाया जायेगा. पटना में इस शिकायत प्रपत्र का संग्रहण करने के बाद इसे दिल्ली पहंुचाया जायेगा. एपीसीएल के कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि अभी हम लोग पूरे बिहार से लगभग एक लाख शिकायत का निवारण के लिए हस्ताक्षर का संग्रहण करेंगे. उन लोगों ने कहा कि कार्यक्र म का मात्र एक ही उद्देश्य है कि हरेक व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचे और वे शिक्षित हों.
हरेक व्यक्ति तक पहुंचे शिक्षा
जमीनी स्तर पर लागू हो शिक्षाधिकार कानून 2009फोटो-1परिचय- साइकिल रैली में सम्मिलित लोगदरभंगा. एसोसिएशन फॉर प्रमोशन ऑफ क्रिएटिव लर्निंग (एपीसीएल) तत्वावधान में शनिवार को साइकिल रैली निकाली गयी. रैली का मुख्य उद्देश्य था ‘शिक्षाधिकार कानून 2009’ जमीनी स्तर पर लागू होना. कार्यक्रम के तहत एपीसीएल संस्था द्वारा उनके कार्यकर्ता 18, 19 व 20 मार्च को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement