24 बूथों पर होगा मतदानकेवटी. प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में कराया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ भगवान झा ने बताया कि 15 पंचायतों में बचे पैक्स चुनाव के तहत शुक्रवार को मतदान होना तय है. इस बार भी कोरम के अभाव में तीन पंचायतों लदारी, दिघियार, पैगंबरपुर में चुनाव नहीं हो रहा है. वहीं बरियौल पंचायत में निर्विरोध चुनाव तय है.शुक्रवार के प्रखंड के ग्यारह पंचायतों असराहा, छतवन, जलवारा, कर्जापट्टी, खिरमा, ननौरा, नयागांव पश्चिमी में सुबह सात बजे से तीन बजे तक कुल 24 मतदान बूथों पर 13759 मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे. 11 पंचायतों में कुल 34 उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रत्येक बूथ पर चार मतदानकर्मी, चार सुरक्षा बलों को लगाया गया है. सुरक्षा, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिये प्रखंड क्षेत्र को दो जोनल, चार सेक्टर के अलावा 11 स्टैटिक नियुक्त किया गया है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी भगवान झा ने बताया कि मतपेटी का भंडारण प्रखंड मुख्यालय में कि या जायेगा. वहीं 21 मार्च को मतगणना होगा. सभी की तैयारी व्यापक स्तर पर कर लिया गया है.
पैक्स चुनाव जोड़::::::::: पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी
24 बूथों पर होगा मतदानकेवटी. प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में कराया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ भगवान झा ने बताया कि 15 पंचायतों में बचे पैक्स चुनाव के तहत शुक्रवार को मतदान होना तय है. इस बार भी कोरम के अभाव में तीन पंचायतों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement