12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला जत्था ने किया जागरूक

घनश्यामपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पौहद्दी बेला, मध्य विद्यालय तुमौल, मध्य विद्यालय परड़ी के प्रागंण मे बुधवार को साक्षरता समावेशी विकास सांस्कृतिक जत्था 2015 के सफदर हाशमी टीम न0 3 के कार्यर्कताओ ने समाज मे बढ़ रहे महिला अत्याचार, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति व अंधविश्वाश शिक्षा अधिकार कानून, महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा […]

घनश्यामपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पौहद्दी बेला, मध्य विद्यालय तुमौल, मध्य विद्यालय परड़ी के प्रागंण मे बुधवार को साक्षरता समावेशी विकास सांस्कृतिक जत्था 2015 के सफदर हाशमी टीम न0 3 के कार्यर्कताओ ने समाज मे बढ़ रहे महिला अत्याचार, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति व अंधविश्वाश शिक्षा अधिकार कानून, महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा कर विद्यालय के छात्र, छात्राओं, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों के बीच गीत, नाटक, नुक्कड़ सभा के माध्यम से समाज को जागरूक किया. इधर इस बाबत जिला समन्व्यक चन्द्रवीर नारायण यादव प्रखण्ड समन्व्यक रामदेव यादव ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्येश्य है कि इस माध्यम से लोगांेे को जागरूक करना. कलाकार के रूप में पिंकी कुमारी,आस्था कुमारी, खुशबू कुमारी,काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, विक्की बिहारी, तुलसी साफी,आशीष कुमार, दीपक कुमार आदि प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें