20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- एलएलबी की विशेष परीक्षा 16 अप्रैल से

दरभंगा . लनामिवि के सीएम लॉ कॉलेज के सत्र 2011-12 एवं 2012-13 के प्रथम खंड की विशेष परीक्षा 16 अप्रैल से 16 मई तक होगी. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने बताया कि परीक्षा मिल्लत कॉलेज केंद्र पर संचालित होगी. बीटेक की समर परीक्षा 6 अप्रैल सेदरभंगा . डब्ल्यूआईटी के बीटेक द्वितीय […]

दरभंगा . लनामिवि के सीएम लॉ कॉलेज के सत्र 2011-12 एवं 2012-13 के प्रथम खंड की विशेष परीक्षा 16 अप्रैल से 16 मई तक होगी. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने बताया कि परीक्षा मिल्लत कॉलेज केंद्र पर संचालित होगी. बीटेक की समर परीक्षा 6 अप्रैल सेदरभंगा . डब्ल्यूआईटी के बीटेक द्वितीय एवं छठे सेमेस्टर की समर परीक्षा पीजी भौतिकी विभाग में 6 से 24 अपै्रल तक आयोजित होगी. जानकारी परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने दी. कैरियर ओरिएंटेड कोर्सों की परीक्षा 30 सेदरभंगा . लनामिवि में कैरियर ओरिएंटेड कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा कोसोंर् की परीक्षा एमएलएसएम कॉलेज में 30 मार्च एवं 1 अप्रैल को संचालित होंगी. परीक्षा नियंत्रक डा. कु लानंद यादव ने यह जानकारी दी.वीसी के प्रभार में प्रोवीसीदरभंगा . लनामिवि के कुलपति डा. साकेत कुशवाहा के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण 19 मार्च को प्रोवीसी प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन कुलपति के प्रभार में रहेंगे. कुलपति डा. कुशवाहा 20 मार्च को मुख्यालय पहुंचेंगे. जानकारी कुलसचिव डा. अजित कु मार सिंह ने दी.नैक को लेकर कार्यशाला 27-28 कोदरभंगा . लनामिवि में प्रस्तावित नैक निरीक्षण की तैयारियों को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 27 व 28 अप्रैल को किया जायेगा. कार्यशाला में कई बाहरी विद्वानों को बुलाया जायेगा, जो नैक के निरीक्षण से पूर्व की जानेवाली तैयारियों पर प्रकाश डालेंगे. विवि कार्यशाला के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है. जानकारी छात्रकल्याणाध्यक्ष डा. केपी सिंहा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें