24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का मोबाइल चोरी, विरोध में जाम

मनीगाछी : सकरी स्थित कारी झा मार्केट में बीती रात संगम मोबाइल नामक दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने लाखों के मोबाइल चुरा लिये. आये दिन इस मार्केट में हो रही चोरी से आक्रोशित लोगों ने सकरी चौक पर धरौरा जानेवाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लगभग छह घंटे तक रोड जाम रहा. […]

मनीगाछी : सकरी स्थित कारी झा मार्केट में बीती रात संगम मोबाइल नामक दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने लाखों के मोबाइल चुरा लिये. आये दिन इस मार्केट में हो रही चोरी से आक्रोशित लोगों ने सकरी चौक पर धरौरा जानेवाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लगभग छह घंटे तक रोड जाम रहा. इससे राहगीरों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. बीडीओ की सार्थक पहल पर जाम समाप्त हुआ.
इस मामले में दुकान के मलिक राघोपुर निवासी सुभाष साहू ने बताया कि सोमवार की रात्रि आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया. मंगलवार की सुबह दुकान में चोरी की सूचना पर आया तो देखा कि करीब एक लाख से अधिक कीमत का मोबाइल गायब है. इसमें कई नामचीन कंपनियों के कीमती मोबाइल थे. इस मार्केट के दुकानदार मिन्नत, पप्पू झा, गणोश चौधरी, छोटे ठाकुर, विकास चौधरी सहित कई लोगों ने बताया कि बार-बार इस मार्केट में चोरी हो रही है, लेकिन चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. करीब 5-6 महीना पूर्व स्टार मोबाइल, शिवज्योति मोबाइल, लक्ष्मी टेलीकॉम में चोरी हो गयी थी.
शिवज्योति मोबाइल से चोरी गयी मोबाइल का इएमआइ नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया था,बावजूद अभी तक चोर गिरफ्त से बाहर है. लोगों ने बताया कि यहां पर प्रतिनियुक्त चौकीदारों के द्वारा गस्त नहीं किये जाने के कारण बार-बार इस तरह की घटना घट रही है. कुछ लोगों ने यह भी बताया कि बगल में शराब की दुकान होने के कारण शाम होते ही पीने वालों का जमघट इस मार्केट में लग जाता है जिसमे मौका लगते ही चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया जाता है.
थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि एएसआइ डिप्टी सिंह द्वारा रात्रि गश्ती की गयी थी, जबकि डिप्टी सिंह का कहना है की 3.10 तक गश्त किया था. उसके बाद एनएच की तरफ चले गये. इस बीच हो सकता है कि प्रतिनियुक्त चौकीदार भी चला गया हो जिसके बाद घटना घटी.
सकरी स्थित कारी झा मार्केट में बार बार हो रही चोरी के खिलाफ दुकानदारों ने लगभग 11 से बजे सकरी चौक बाजार होते हुए धरौरा जाने वाली मुख्या सड़क को सकरी बाजार मे जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सड़क पर लोगों ने टायर जला कर विरोध जता रहे थे. आक्रोशित लोग एसएसपी मनु महाराज को बुलाने की मांग कर रहे थे. लोग इस बात पर अड़े थे कि एसएसपी के आश्वासन के बाद भी जाम समाप्त करेंगे.
बीडीओ सुभाष कुमार के काफी मशक्कत के बाद लोग माने. उन्होंने शीघ्र उद्भेदन के साथ ही मार्केट की निगहबानी के लिए विशेष प्रबंध किये जाने का भरोसा दिला लोगों को शांत किया. दुकानदार सहित कई लोगों ने बताया कि बार-बार इस मार्केट को निशाना बनाया जाता है. पुलिस मामले की लीपापोती कर देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें