Advertisement
नौ माह पूर्व अपहृता मुरादाबाद से बरामद, बयान दर्ज
जाले : थाना की पुलिस ने नौ माह पूर्व कथित तौर पर युवती के अपहरण मामले में युवती को मुरादाबाद (यूपी) से बरामद किया़ उसे 16 मार्च को दरभंगा कोर्ट में उपस्थित कराया गया. न्यायालय में 164 के बयान के बाद उसे उसके ससुर चन्द्र सिंह यादव के हवाले कर दिया़ पुलिस को वह युवती […]
जाले : थाना की पुलिस ने नौ माह पूर्व कथित तौर पर युवती के अपहरण मामले में युवती को मुरादाबाद (यूपी) से बरामद किया़ उसे 16 मार्च को दरभंगा कोर्ट में उपस्थित कराया गया. न्यायालय में 164 के बयान के बाद उसे उसके ससुर चन्द्र सिंह यादव के हवाले कर दिया़ पुलिस को वह युवती विवाहित अवस्था मिली और उसके पास डेढ़ वर्ष की बच्ची भी थी़
न्यायालय में युवती का कहना था कि वह 16 अगस्त 2012 को मुरादाबाद के न्यायालय में मुरादाबाद के लालपुर गांव निवासी चन्द्र सिंह यादव के पुत्र महेश यादव के साथ विवाह कर लिया़ थाना में 28 जून 2014 को युवती की मां बिंदा देवी द्वारा गांव के चौकीदार कामेश्वर पासवान, उसके दो पुत्र राम प्रवेश पासवान और अवधेश पासवान एवं जीतू मंडल की पत्नी राम सुमारी देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कारवाई थी़ युवती ने प्राथमिकी को पूरी तरह से नकार दिया है
दुर्घटना जोन बना एकमीघाट
बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के सैदनगर से एकमीघाट के बीच आये दिन लगातार सड़क दुर्घटना होती रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटना का मूल कारण सड़क किनारे बालू, गिट्टी के दुकानदारों के कारण घटना होती रहती है.
इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. ज्ञात हो जो गत वर्ष पूर्व तीन चार सड़क दुर्घटना अबतक हो चुकी है. इसका मुख्य कारण है सड़क के दोनों ओर बालू व गिट्टी गिराने से आमलोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. पुलिस व जिला प्रशासन सहित निगम प्रशासन अगर हार्डवेयर विक्रेता को सड़क किनारे बालू व गिट्टी गिराने से मना करें तो दुर्घटना को टाला जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement