दरभंगा . आगामी वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए शेष बचे 21 शराब दुकानों के लिए निविदा शीघ्र निकाली जायेगी. उत्पाद अधीक्षक एमडी मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि 6 समूहों के लिए आवेदन की प्रक्रि या दुबारा शुरु होगी. इसमें निगम क्षेत्र के 3, प्रखंड मुख्यालय में 7 तथा 11 कम्पोजिट दुकानों की बंदोबस्ती की जायेगी. मालूम हो कि 16 मार्च को जिले के कुल 208 दुकानों के लिए बंदोबस्ती प्रक्रिया की गयी थी, इसमें 1879 आवेदकों ने आवेदन किया था. इस प्रक्रिया में 208 दुकानों को 73 समूहों में बांट कर आवेदन मांगे गये थे. इसमें 6 समूहों के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुए थे. इस वजह से इससे जुड़े 21 दुकानों को छोड़ शेष 187 शराब दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी पद्धती से की गयी. बंदोबस्ती से सात करोड़ 4 लाख 90 हजार 450 रुपये का लक्ष्य पा लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्र के मुताबिक 208 दुकानों से निर्धारित लक्ष्य सात करोड़ 71 लाख 83 हजार 190 के विरुद्ध सात करोड़ 4 लाख 90 हजार 450 रुपये का लक्ष्य पा लिया गया है. शेष राशि का लक्ष्य 21 दुकानों की बंदोबस्ती से पा लिया जायेगा. बंदोबस्ती के लिए समाहरणालय स्थित डॉ आंबेडकर सभागार में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये थे. बंदोबस्ती प्रक्रिया में डीएम कुमार रवि, उत्पाद अधीक्षक एमडी मिश्र, एसडीसी रवींद्र कुमार दिवाकर, कमरे आलम की मौजूदगी में लॉटरी पद्धति से नाम निकाले गये थे.
देसी विदेशी 21 शराब दुकानों के लिए फिर से आवेदन
दरभंगा . आगामी वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए शेष बचे 21 शराब दुकानों के लिए निविदा शीघ्र निकाली जायेगी. उत्पाद अधीक्षक एमडी मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि 6 समूहों के लिए आवेदन की प्रक्रि या दुबारा शुरु होगी. इसमें निगम क्षेत्र के 3, प्रखंड मुख्यालय में 7 तथा 11 कम्पोजिट दुकानों की बंदोबस्ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement