24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन अतिक्रमण का मामला गहराया

जांच में जुटी अंचल प्रशासनबहेड़ी. बाजार में सरकारी विवाह भवन के पश्चिम कथित गैर मजरुआ जमीन का अतिक्रमण कर पक्क ा निर्माण पर प्रशासन की रोक के बाद हुई मापी में विवाह भवन के निर्मित स्थल सवालों के घेरे में आ गया है. पीएचसी के सामने गैर मजरुआ जमीन पर पूर्व विधान पार्षद संजय झा […]

जांच में जुटी अंचल प्रशासनबहेड़ी. बाजार में सरकारी विवाह भवन के पश्चिम कथित गैर मजरुआ जमीन का अतिक्रमण कर पक्क ा निर्माण पर प्रशासन की रोक के बाद हुई मापी में विवाह भवन के निर्मित स्थल सवालों के घेरे में आ गया है. पीएचसी के सामने गैर मजरुआ जमीन पर पूर्व विधान पार्षद संजय झा के ऐक्छिक कोष से 16 जुलाई 2008 में इस भवन के निर्माण की आधारशिला रखी गयी थी. पुराने सर्वे में पीएचसी के नाम से कोई खाता नहीं दर्शाया गया है, लेकिन विवाह भवन का खाता और खेसरा पुराने सर्वे में अलग है. इसे नये सर्वे में पीएचसी से नाम से दर्शाया गया है. पीएचसी की घेराबंदी में की गयी मापी में विवाह भवन से करीब चार फीट पूरब हट कर चिह्नित किया गया, जो वर्तमान में घेराबंदी स्थल पर निर्मित है. पश्चिम पक्के मकान के निर्माण पर लगी रोक के बाद आरोपित के प्रस्तुत कागजात में तत्कालीन सीओ के शपथ पत्र के साथ न्यायालय को दी गयी रिपोर्ट में विवाह भवन के पश्चिम की जमीन आरोपित मुरारी महतो के नाम से दर्शाया गया है. इसमें उनकी अपनी दुकान संचालित रखने की बातों का भी उल्लेख किया गया है. अंचल प्रशासन आरोपित की ओर से प्रस्तुत संबंधित जमीनी कागजात पर मामले की जांच कर रही है. इसमें मुरारी महतो ने विवाह भवन के पश्चिमी हिस्से उनकी निजी जमीन में मनमाने ढंग से निर्माण कराने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में सीओ राजाराम सिंह ने कहा कि प्रतिवादी की बातों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें