कमतौल. शीशम कटवा गिरोह पर लगाम नहीं लगने से जहां उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है,वही कई गांव के किसान चोरी से शीशम के पेड़ काट कर ले जाने वाले गिरोह के आतंक से परेशान हैं़ एक के बाद दूसरे गांव के किसान को गिरोह ने निशाने पर लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है़ रविवार की रात अहियारी गांव के स्व़ अवध नारायण ठाकुर के पुत्र राजदेव ठाकुर के बगीचे से चोरों ने करीब एक लाख रुपये मूल्य के दो शीशम के पेड़ काट लिये़ वही स्व़ राम दहीन ठाकुर के पुत्र राम विनय ठाकुर के पेड़ काट दिये, परंतु ले जाने में कामयाब नहीं हुए़ इससे पूर्व चोरों ने कमतौल के राम प्रबोध ठाकुर के औराही गाछी से छह फीट गोलाई के तथा हरिहरपुर गांव के ताराकांत झा के पुत्र ज्ञानेश झा के बगीचे से चोरों ने साढ़े चार फीट गोलाई के दो शीशम के पेड़ काट कर ले गये थे़ सभी शीशम पेड़ का मूल्य करीब दो लाख से ज्यादा बतायी जा रही थी़ कमतौल के राम प्रबोध ठाकुर ने थाना में आवेदन नहीं दिया,परंतु ताराकांत झा के पुत्र ज्ञानेश झा ने थाना में लिखित आवेदन दिया था़ वही सोमवार को राजदेव ठाकुर ने थाना में आवेदन दिये जाने की बात बतायी है़
शीशम कटवा चोर गिरोह से किसान हलकान
कमतौल. शीशम कटवा गिरोह पर लगाम नहीं लगने से जहां उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है,वही कई गांव के किसान चोरी से शीशम के पेड़ काट कर ले जाने वाले गिरोह के आतंक से परेशान हैं़ एक के बाद दूसरे गांव के किसान को गिरोह ने निशाने पर लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement