Advertisement
बिजली का तार टूटकर गिरा, लगी आग
गौड़ाबौराम : प्रखंड क्षेत्र के कसरौड़ बेलबाड़ा पंचायत स्थित निशिहार गांव में ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली की तार के चपेट में आ जाने से सुकल मुखिया का घर राख हो गया. साथ ही सुरेश मुखिया और राम उदय साहु की मवेशी की मौत हो गयी. इस बड़ी आगजनी की घटना को देखते हुये लोगों […]
गौड़ाबौराम : प्रखंड क्षेत्र के कसरौड़ बेलबाड़ा पंचायत स्थित निशिहार गांव में ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली की तार के चपेट में आ जाने से सुकल मुखिया का घर राख हो गया. साथ ही सुरेश मुखिया और राम उदय साहु की मवेशी की मौत हो गयी. इस बड़ी आगजनी की घटना को देखते हुये लोगों के बीच कोहराम मच गया.
लेकिन स्थानीय लोगों की सूझ बुझ के चलते यह बड़ा हादसा को टाला गया. इधर करीब दो हजार से अधिक लोगों के घर में लगे बिजली के कनेक्शन उपभोक्ता को काफी क्षति पहुंची है.
घर में लगे बोर्ड, टीबी एवं कनेक्शन तार जल गया. मालूम हो कि करीब तीन बजे दिन में पछुवा हवा के झोंके से निशिहार गांव से गुजर कर जाने वाले साहो गांव की ओर के ग्यारह हजार बिजली के तार हवा से टकराकर टूट कर घर पर गिर गया. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी भयानक हो गयी कि इस पर काबू पाना असंभव हो गया. करेंट लगने से लोग काफी डर गये और इसी बीच मवेशी बिजली की चपेट में आ गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर नहीं पहुंच पाये. सूचना पर लाइन को काट कर बड़े हादसे को टाल दिया. इधर स्थानीय लोगों ने मुआवजा को लेकर बिशनपुर और दरभंगा मुख्य पथ को घंटों जाम कर विरोध प्रदर्शन जताया.
जजर्र बिजली के तार को बदलने की मांग करने लगे. बिजली के पदाधिकारी लोगों के आक्रोश को देखकर घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. मुखिया भानु चौधरी ने बिजली विभाग से बात कर सड़क जाम का तोड़वाया. इधर, शिवो साफी, शशि भूषण सिंह,गौड़ी सिंह, अरविंद सिंह एवं भाजपा नेता रंजीत सिंह ने बिजली का तार बदलने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement