जंकशन पर हो रही विशेष साफ-सफाईसीतामढ़ी से आज शाम लौटंेगे महाप्रबंधकदरभंगा. पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक एके मित्तल के आगमन को लेकर दरभंगा जंकशन पर जोर शोर से तैयारी चल रही है. 16 मार्च को जीएम दरभंगा से होकर गुजरने वाले हैं. हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि जीएम के निरीक्षण कार्यक्रम में दरभंगा का नाम शामिल नहीं है. इसलिए उनका यहां निरीक्षण करने की संभावना न के बराबर है, किंतु कहीं वे जंकशन पर उतर गये तो उस स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है. इसी नजरिये से जहां जंकशन को चकाचक किया जा रहा है, वहीं विभिन्न विभागांे के कर्मी अपने काम को अप-टू-डेट करने में जुटे हैं. उल्लेखनीय है कि जीएम का वार्षिक निरीक्षण 16 मार्च को नरकटियागंज से आरंभ होना है. वहां से वे रक्सौल होते हुए सीतामढ़ी तक का मुआयना करेंगे. महाप्रबंधक का सैलून दरभंगा होकर ही लौटना तय है. यहां सैलून पांच मिनट रुकेगा. वैसे यह ठहराव स्थानीय अधिकारियों को उतारने के लिए तय किया गया है, लेकिन हो सकता है कि जीएम समस्तीपुर रेल मंडल का सर्वोच्च दर्जा प्राप्त स्टेशन होने के कारण दरभंगा मंे भी उतर सकते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए यहां तैयारी की जा रही है. इधर रविवार की रात ही डीआरएम का सैलून दरभंगा से होकर गुजरने के कारण भी पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद करने में स्थानीय अधिकारी जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार डीआरएम का सैलून रात 10 बजे समस्तीपुर से रवाना हो रहा है.
BREAKING NEWS
जीएम के कार्यक्रम को ले जोरशोर से चल रही तैयारी
जंकशन पर हो रही विशेष साफ-सफाईसीतामढ़ी से आज शाम लौटंेगे महाप्रबंधकदरभंगा. पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक एके मित्तल के आगमन को लेकर दरभंगा जंकशन पर जोर शोर से तैयारी चल रही है. 16 मार्च को जीएम दरभंगा से होकर गुजरने वाले हैं. हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि जीएम के निरीक्षण कार्यक्रम में दरभंगा का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement