Advertisement
सुविधाएं उपलब्ध, लाभ नहीं
दरभंगा : उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच में उपलब्ध संसाधनों का समुचित लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाये गये कई उपकरण या तो ठप पड़े हैं या उनका उपयोग नहीं हो रहा है. जानकारों की मानें तो कई महंगे उपकरण […]
दरभंगा : उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच में उपलब्ध संसाधनों का समुचित लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाये गये कई उपकरण या तो ठप पड़े हैं या उनका उपयोग नहीं हो रहा है.
जानकारों की मानें तो कई महंगे उपकरण शोभा के सामान बनकर रह गये. कई वार्डो में लगे एसी तो सिर्फ नाम के लिए लगे हुए हैं. इनका कोई उपयोग नहीं हो रहा. डायलिसिस मशीन ठप हो जाने के कारण यह यूनिट भी बंद पड़ा हुआ है. रेडियोलॉजी विभाग में भी कई मशीनें ठप पड़ी हुई हैं. एक मशीन के द्वारा मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है जिससे मरीजों को अपनी बारी आने का कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. खबर प्रकाशन के बाद लगभग दो साल से बनकर तैयार प्रसूति विभाग का आइसीयू कक्ष तो शुरू कर दिया गया लेकिन इस कक्ष में भी उपलब्ध उपकरणों का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है.
एसी नहीं करता काम
डीएमसीएच के सभी वार्डो में लगे एसी सिर्फ दिखाने के लिए लगे हैं. मेडिसीन विभाग का आइसीयू कक्ष हो या आर्थो का आइसीयू कक्ष या नवनिर्मित प्रसूति विभाग का आइसीयू कक्ष सभी का एसी बंद पड़ा हुआ है. प्रत्येक वार्ड में लगे एसी शोभा का चीज बनकर रह गया है.
लैब में सुविधा नहीं
डीएमसीएच लैब में स्वाइन फ्लू जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है. संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर पटना भेजा जाता है. रिपोर्ट के लिए मरीज को कई दिनों तक इलाज के लिए प्रतीक्षा करना पड़ता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
डायलिसिस मशीन के रख-रखाव का जिम्मा जिनपर है, उन्हें जल्द ठीक कराने के लिए कहा गया है. जल्द ही डायलिसिस शुरू हो जायेगी.
डॉ शंकर झा, अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement