19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट, तीन गिरफ्तार

तारडीह़़़़़़. सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव में मारपीट के दौरान दोनांे पक्षों से कई लोग बुरी तरह घायल हो गये. जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र तारडीह में किया गया. दोनो पक्षों की ओर से आवेदन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके तहत दर्ज मामले में गणेश सिंह के पुत्र रंजीत सिंह […]

तारडीह़़़़़़. सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव में मारपीट के दौरान दोनांे पक्षों से कई लोग बुरी तरह घायल हो गये. जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र तारडीह में किया गया. दोनो पक्षों की ओर से आवेदन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके तहत दर्ज मामले में गणेश सिंह के पुत्र रंजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि दिनेश सिंह, विपिन सिंह, दिनेश सिंह की पत्नी के साथ तीन अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गया है. उसने बताया कि आठ बजे घर पर मिट्टी भराई के काम में लगे थे. तभी ये लोग तीन अज्ञात मोटर साइकिल सवार के साथ आकर अचानक हमला कर दिया. वे सब मोटर साइकिल बीआर 73-5118 से आये थे. इसकी सूचना थाना पर पहुंचते ही थाना प्रभारी को दी. वहीं दूसरे पक्ष से कैलू सिंह के पुत्र दिनेश सिंह ने मारपीट के मामले में रंजीत सिंह, गणेश सिंह, नीतीश कुमार, माला देवी, रंजू देवी, लक्षमी देवी को मार पीट के मामले मे आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके साथ ही रंजीत सिंह, गणेश सिंह व दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें