23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन राजस्व कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

बेनीपुर. राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने वालेे आधा दर्जन से अधिक राजस्व कर्मी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. शुक्रवार को एसडीओ अरविंद कुमार ने बेनीपुर एवं अलीनगर के सीओ एवं राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली कायार्ें की समीक्षा की. बैठक में राजस्व वसूली संतोष जनक नहीं होने पर सीओ, […]

बेनीपुर. राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने वालेे आधा दर्जन से अधिक राजस्व कर्मी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. शुक्रवार को एसडीओ अरविंद कुमार ने बेनीपुर एवं अलीनगर के सीओ एवं राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली कायार्ें की समीक्षा की. बैठक में राजस्व वसूली संतोष जनक नहीं होने पर सीओ, सीआई सहित राजस्व कर्मचारी को जमकर फटकार लगाते हुए राजस्व कर्मचारी प्रकाशचन्द्र लाल दास, मो़ फारूख, अशोक मिश्र, रमानंद झा, इन्द्रदेव मोची, सुधीर कुमार सुमन, को निलंबन हेतु प्रपत्र (क) गठन करने का आदेश सीओ का दिया है. इस दौरान एसडीओ ने बताया कि 90 प्रतिशत वसूली के विरुद्ध मात्र 65 प्रतिशत ही वसूली की गयी है. इसे शत प्रतिशत करने के लिए दोनों प्रखंड में आगामी 15 मार्च को विशेष वसूली शिविर लगाने का भी आदेश दिया. बैठक में डीसीएलआर मो़ अतहर, के अलावा दोनों प्रखंड के सीओ भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें