सिटी एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर ली जानकारी बहादुरपुर . थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव में गुरुवार की शाम हुई युवक की हत्या मामले में बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक सुरेंद्र सहनी उर्फ पाला सहनी की पत्नी सोमनी देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अम्माडीह गांव के बैजू सहनी, झाजी सहनी, रामकृपाल सहनी, विशुन सहनी एवं मनोज सहनी को अभियुक्त बनाया गया है. घटना को देखते हुए शुक्रवार को सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी व बहादुरपुर पुलिस गांव पहुंचकर घटना की गहन जांच पड़ताल की. पुलिस को देखते ही गांव के लोग भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई है. मालूम हो कि अम्माडीह गांव में लंबे समय से दो गुटों के बीच बराबर मारपीट, लूटपाट व आगजनी की घटना होते आ रही है. बता दें कि गुरुवार को राजगीर सहनी के पुत्र सुरेंद्र सहनी को दूसरे गुट के लोगों ने दरवाजे से उठाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसको बचाने आयी बूढ़ी मां पार्वती देवी को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल पाला सहनी को इलाज के लिए डीएमसीएच लाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर सिटी एसपी श्री त्रिवेदी ने बताया कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
युवक की हत्या मामले में पांच पर दर्ज हुई प्राथमिकी
सिटी एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर ली जानकारी बहादुरपुर . थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव में गुरुवार की शाम हुई युवक की हत्या मामले में बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक सुरेंद्र सहनी उर्फ पाला सहनी की पत्नी सोमनी देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अम्माडीह गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement