19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकिंग की जानकारी से मिलेगा सही लाभ : डीडीएम

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक कमतौल . कमतौल बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों को बैंकिंग व्यवस्था एवं सुविधा के बारे में जानकारी दिया गया़ इस अवसर पर नाच-गाना के माध्यम से जहां लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश हुई,वही प्रयास नामक संस्था […]

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक कमतौल . कमतौल बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों को बैंकिंग व्यवस्था एवं सुविधा के बारे में जानकारी दिया गया़ इस अवसर पर नाच-गाना के माध्यम से जहां लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश हुई,वही प्रयास नामक संस्था के कलाकारों ने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को बैंकों से जुड़ने तथा होने वालेे लाभ-हानि के बारे में बतलाया़ इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम एसके मजूमदार और सेंट्रल बैंक कमतौल के शाखा प्रबंधक पीके चटर्जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे़श्री मजूमदार ने बताया कि बैंकिंग आज की आवश्यकता हो गयी है़ पैसे की बचत एवं सुरक्षा दोनों ही दृष्टि से बैंकिंग आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण है़ इसी के शिष्टगत हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति का एक बैंक खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है़ सरकारी योजनाओं का लाभ भी अब लाभार्थियों को उसके बैंक खाते में भेजने की व्यवस्था है़ सभी प्रकार की छात्रवृत्तियां, पेंशन और अन्य सहायता राशि बैंक एकाउंट में ही दी जा रही है़ ऐसे में बैंकिंग और उसके बारे में वित्तीय समावेशन की जानकारी होना आवश्यक है़ पीके चटर्जी ने कहा की खाता तो रोज ही खुल रहा है,परन्तु अब भी बहुत सारे लोग इससे अनजान हैं़ बहुत सारे लोग इसके संचालन के प्रति गंभीर नहीं हैं. इस तरह के आयोजन से अनपढ़ और निरक्षर लोगों को बैंकिंग के बारे में जानकारी मिल सकेगी़ कहा की बैंकिंग और कंप्यूटर साक्षरता जीवन का अंग बन गये हैं़ बैंकिंग योजना की सही जानकारी से लोग किसी भी झांसे में आने से बचेंगेे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें