बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने अध्यक्ष सहित 11 सदस्यों की जारी की सूचीदरभंगा . बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद मनीगाछी थाना क्षेत्र के भंडारिसौं मकरंदा गांव में अवस्थित श्री श्री 108 वाणेश्वरी भगवती स्थान के प्रबंध के लिए 11 सदस्यीय न्यास समिति का गठन कि या है. समिति के गठन से संबंधित सूचना सदर अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी. बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष किशोर कुणाल के द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि न्यास समिति के पास न्यास की समग्र चल अचल संपत्ति के संधारण एवं संचालन का अधिकार निहित होगा. इसकी सुरक्षा विकास एवं मंदिर के परंपरा के अनुरुप पूजा पाठ एवं साधु सेवा की समुचित व्यवस्था करनी होगी. इसके अलावा उन्होंने 12 प्रस्ताव भी सौंपे हैं. न्यास समिति का कार्यकाल 5 वर्षों के लिए निर्धारित किया गया है. श्री कुणाल के द्वारा जारी सूची के मुताबिक मकरंदा गांव के राघवेंद्र झा अध्यक्ष, सदर प्रमंडल पदाधिकारी को सचिव, मकरंदा के ही डॉ राममोहन झा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है, इसके अलावा बलौर के नरेंद्र नारायण दास, मकरंदा के सुखदेव मंडल, उमेश चंद्र झा, भंडारिसौं क ी सुन्नर मुन्नी देवी, फूल कुमार झा, डा. लक्ष्मण कुमार झा, दुर्गानंद झा एवं बिहारी सदाय को सदस्य मनोनीत किया गया है. न्यास समिति की पहली बैठक 15 मार्च को न्यास परिषद के कोषाध्यक्ष डा. राममोहन झा के राज अस्पताल कैंपस स्थित आवास पर आयोजित की जा रही है. जिसमें रामनवमी महोत्सव पर चर्चा की जायेगी.
वाणेश्वरी भगवती स्थान को ले प्रबंंध समिति गठित
बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने अध्यक्ष सहित 11 सदस्यों की जारी की सूचीदरभंगा . बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद मनीगाछी थाना क्षेत्र के भंडारिसौं मकरंदा गांव में अवस्थित श्री श्री 108 वाणेश्वरी भगवती स्थान के प्रबंध के लिए 11 सदस्यीय न्यास समिति का गठन कि या है. समिति के गठन से संबंधित सूचना सदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement