24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग के लकडि़यों की हुई नीलामी

/रफोटो फारवार्डेड :::::::परिचय : नीलामी कराते बहेड़ी डीएफओ दिगंबर ठाकुर.बहेड़ी. वन विभाग ने बहेड़ी प्रक्षेत्र के तहत एसएच 88 के किनारे कटाई की गयी पेड़ों को गुरुवार को उसकी नीलामी कर दी. 562 पेड़ों की दूसरे चरण में कटाई कर उसे प्रखंड मुख्यालय स्थित उद्यान में 37 गठरी बनायी गयी. जिस गठरी की निलामी की […]

/रफोटो फारवार्डेड :::::::परिचय : नीलामी कराते बहेड़ी डीएफओ दिगंबर ठाकुर.बहेड़ी. वन विभाग ने बहेड़ी प्रक्षेत्र के तहत एसएच 88 के किनारे कटाई की गयी पेड़ों को गुरुवार को उसकी नीलामी कर दी. 562 पेड़ों की दूसरे चरण में कटाई कर उसे प्रखंड मुख्यालय स्थित उद्यान में 37 गठरी बनायी गयी. जिस गठरी की निलामी की गयी. नीलामी में भाग लेने वालों में रामानंद शर्मा, श्रीकांत शर्मा, मो. शमशेर अली, रंजन शर्मा, गजेन्द्र सिंह,चन्द्रशेखर भगत आदि प्रमुख थे. विभाग ने एक हजार से लेकर 14 हजार तक की गठरी की सुरक्षित जमा निर्धारित की थी. लेकिन उच्चतम बोली 27 हजार पांच सौ रुपये तक जा पहुंची. जलावन की पांच गठरी भी नीलाम कर दी गयी. डीएफओ दिगंबर ठाकुर की देख रेख में हुई. नीलामी में रेंजर अमरेश झा, वनपाल वागीश झा सहित कई वनरक्षी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें