हाल बलहा प्राथमिक स्कूल का राशि बिना मध्याह्न भोजन बंद फोटो संख्या- 11परिचय- सूना पड़ा विद्यालय व स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चे सदर. बलहा भुस्कौल पंचायत में साक्षरता दर में वृद्धि को लेकर वहां के प्राथमिक विद्यालय में चार शिक्षक पदस्थापित है. स्कूल में करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित है, लेकिन सरकारी मंशा के विपरीत स्कूल में पठन-पाठन का काम लगभग ठप सा है. मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे इस संवाददाता ने स्कूल की जो दु:स्थिति देखी, वह इस प्रकार था. परिसर में 12-13 बच्चे इधर-उधर खेल रहे थे. वर्ग संचालन के समय बच्चे खेलते नजर आ रहे थे. दिन के करीब डेढ़ बज रहा था. उस समय एक भी शिक्षक स्कूल मंे मौजूद नहीं थे. बच्चों का मध्याहन भोजन बंद था. स्कूल में मात्र 10-20 बच्चे बाहर परिसर से लेकर भीतर कमरे मंे खेल रहे थे. कुछ देर बाद स्कूल प्रभारी रविशंकर रमण वहां पहुंचे. पूछने पर उन्होंने बताया कि कुमारी रूबी मिश्रा मातृत्व लाभ अवकाश पर है. शिक्षिका शीला मिश्रा को दांत में दर्द होने के कारण एक बजे घर चली गयी. ब्रजकिशोर यादव किसी आवश्यक कार्य को लेकर स्कूल नहीं आये हैं. प्रभारी ने आवेदन देने को बताया है. मध्याह्न भोजन बंद रहने पर कहा कि राशि के अभाव में भोजन बंद है. विद्यालय में 167 नामांकित बच्चे हैं. प्रभारी रविशंकर रमण ने बताया कि मंगलवार को 130 छात्र-छात्रा उपस्थित हैं, जबकि मात्र 10-20 बच्चे इधर-उधर खेल रहा था. स्कूल में चार शिक्षक पदस्थापित हैं. इनमें सिर्फ प्रभारी नजर आ रहे थे.
BREAKING NEWS
पांच में शिक्षक एक व 130 में छात्र-छात्राएं 13
हाल बलहा प्राथमिक स्कूल का राशि बिना मध्याह्न भोजन बंद फोटो संख्या- 11परिचय- सूना पड़ा विद्यालय व स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चे सदर. बलहा भुस्कौल पंचायत में साक्षरता दर में वृद्धि को लेकर वहां के प्राथमिक विद्यालय में चार शिक्षक पदस्थापित है. स्कूल में करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित है, लेकिन सरकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement