Advertisement
लाखों की सुपारी के साथ दो तस्कर धराये
दरभंगा : जिला पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के मब्बी ओपी के निकट दो पिकअप गाड़ी पर तस्करी के लिए ले जा रहे लाखों के सुपारी सहित दो तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. ये दोनों वैशाली जिले के गंगाब्रीज थाना के रहनेवाले हैं. ये नेपाल से सुपारी की तस्करी कर बिहार […]
दरभंगा : जिला पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के मब्बी ओपी के निकट दो पिकअप गाड़ी पर तस्करी के लिए ले जा रहे लाखों के सुपारी सहित दो तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. ये दोनों वैशाली जिले के गंगाब्रीज थाना के रहनेवाले हैं. ये नेपाल से सुपारी की तस्करी कर बिहार के कई जिले में बेचा करते थे.
तस्करी का सरगना चिस्टी हाजीपुर निवासी रामाश्रय सिंह का पुत्र जयप्रकाश सिंह को पकड़ने में अभी पुलिस कामयाब नहीं हो पायी है. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार उसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजा जा रहा है. एसएसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली कि तस्कर नेपाल से सुपारी तस्करी कर दरभंगा के रास्ते जायेंगे. जानकारी मिलते ही तत्काल उन्होंने सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर दिया. टीम की छापेमारी के दौरान पिकअप वैन नंबर बीआर 31जी-1060 एवं बीआर 31जी-9282 को मब्बी ओपी के निकट काफी संख्या में बोरा में भरा हुआ सुपारी के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने सुपारी को जब्त कर लिया है.
बोरे में भरे सुपारियों की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. एसएसपी के अनुसार इस तस्करी गिरोह का मुख्य सरगना जयप्रकाश है, दोनों गाड़ी उसी के नाम पर है. वहीं गिरफ्तार दोनों तस्कर इसी के पार्टनर है. सदर (मब्बी) थाना में कांड को दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि नेपाल से दरभंगा के रास्ते तस्करी के लिए ले जा रहे सुपारी को पूर्व में भी पकड़ा गया था. इस मामले में भी दो लोग गिरफ्तार किये गये थे.
बरामद सामान
दो पिकअप वैन, दो मोबाइल, सुपारी लदे कई बोरे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement