कुशेश्वरस्थान . रंगो का त्योहार होली कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र में 6 मार्च को हषार्ेल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान सभी वगार्ें के लोगों ने एक -दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व पांच मार्च की देर रात को सभी गांवों में ढ़ोल-मजीरा के ताल पर नाचते गाते लोगों ने होलिका दहन किया. इस दौरान स्थानीय पीएचसी में डा़ वाणिश झा अपने सहयोगी डॉक्टरों की टीम के साथ मुस्तैद रहे. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने बताया कि होली के दौरान कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पर्व के शांतिपूर्ण समापन को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक शशिभूषण हजारी ने लोगों को बधाई दी. अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के लहटा, तुमौल, सुहथ, अंदौली, मिल्की, श्यामपुर, नरमा, नभरपटटी, तुलापटटी, नवानगर, अलीनगर, पकड़ी, हरसिंगपुर, गोरखा, हनुमाननगर, धमसाइन, धमुआरा, गरौल एंव मिर्जापुर सहित सभी गांवों में रंगों का पर्व होली परंपरागत ढंग से आपसी भाईचारा व उत्साह के माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल देकर होली की बधाइयां दी तथा मिठाइयां भी बांटी.
हर्षोल्लास के साथ मनी होली
कुशेश्वरस्थान . रंगो का त्योहार होली कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र में 6 मार्च को हषार्ेल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान सभी वगार्ें के लोगों ने एक -दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व पांच मार्च की देर रात को सभी गांवों में ढ़ोल-मजीरा के ताल पर नाचते गाते लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement