24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी समिति के एजेंट ने डीएसपी से लगायी गुहार

डेढ़ सौ लोगों का 15 लाख है समिति पर बकाया छह माह पूर्व समय पूरा फिर भी नहीं कर रहा भुगतान फोटो-फारवर्ड बेनीपुर . सर, मेरी मदद कीजिए, नहीं तो मुझे गांव वाले जान से मार देंगे. उक्त बातें मंगलवार को बेनीपुर डीएसपी को बिरौल थाना के अफजला निवासी सह बेनीपुर डीएसपी स्थित ज्योति शाखा […]

डेढ़ सौ लोगों का 15 लाख है समिति पर बकाया छह माह पूर्व समय पूरा फिर भी नहीं कर रहा भुगतान फोटो-फारवर्ड बेनीपुर . सर, मेरी मदद कीजिए, नहीं तो मुझे गांव वाले जान से मार देंगे. उक्त बातें मंगलवार को बेनीपुर डीएसपी को बिरौल थाना के अफजला निवासी सह बेनीपुर डीएसपी स्थित ज्योति शाखा एवं बचत स्वावलंबी सहकारी समिति में वर्षों से बतौर एजेंट के रूप में काम कर रहे मो शमीम अंसारी ने रोते-बिलखते हुए कहा. इस दौरान उनके साथ दर्जनों ग्रामीण जिनका पैसा उनके द्वारा ज्योति शाखा में जमा किया गया था वे भी मौजूद थे. शमीम ने डीएसपी को एक आवेदन देते हुए कहा कि मैं उक्त शाखा के एजेंट के रूप में लगभग 150 लोगों का रुपये जमा करवाया. समयावधि महीनों पूर्व पूरा हो गया है. 15 लाख का भुगतान है. कंपनी द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा है और उपभोक्ता मुझे राशि नहीं दिये जाने पर जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं. इसको लेकर विगत 18 सितंबर 14 को कंपनी के अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा उपभोक्ता के बीच समझौता भी हुआ था. इसके दौरान लिखित एकरारनामा बना था. 24 सितंबर 14 तक सबों का भुगतान कर दिया जायेगा जो आजतक नहीं हो सका है. इस दौरान कई उपभोक्ता ने कहा कि बेटी की शादी के नियत से पैसा जमा किया था. ज्ञात हो कि उक्त शाखा से शमीम जैसे अन्य 30-32 एजेंट और जुड़े हैं, कई तो अपने उपभोक्ताओं के दबाव से आजिज हो गांव छोड़ परदेश शरण ले रखा है. शमीम द्वारा दिये गये आवेदन एवं उनके मनोदशा देख डीएसपी को मामला समझने मेंे देर नहीं लगा ओर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ होते ही कंपनी से जुड़े कई चौंकाने वाला मामला परत-दर-परत प्रकाश में आने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें