दरभंगा. कहने के लिए तो स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन है, लेकिन ससमय परिचालन के नजरिये से यह अपने दर्जे से ठीक विपरीत चलती है. किसी दिन यह समय से यहां नहीं आ पाती. नित्य घंटों विलंब से पहुंचती है. लिहाजा यात्रियों को नित्य परेशानी झेलनी पड़ती है. मंगलवार को नई दिल्ली से आनेवाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी 18 घंटे विलंब से पहंुच सकी. फलत: करीब पांच घंटे लेट रवाना हो सकी. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस ट्रेन को सोमवार की शाम 6.05 बजे ही आ जाना था, किंतु यह एक दिन बाद मंगलवार को आयी. इस ट्रेन से आ रहे यात्रियों के परिजन अपने रिश्तेदारों के इंतजार में विगत रात से बाट जोहते रहे. गाड़ी आयी एक दिन बाद. इस बीच कई बार लोग जहां इंक्वायरी से जानकारी लेने में परेशान रहे, वहीं कइयों को जंकशन के कई फेरे लगाने पड़े. यही हाल 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस की रही. यह गाड़ी भी अपने निर्धारित समय से लगभग 18 घंटे लेट आयी. इस ट्रेन को सोमवार की रात 10.50 बजे आना था, पर पहुंची मंगलवार को शाम पांच बजे. विलंब से आने की वजह से यह ट्रेन लेट प्रस्थान कर सकी. स्वतंत्रता सेनानी जहां पांच घंटे विलंब से रात साढ़े आठ बजे के बाद खुली वहीं शहीद 13 घंटा से ज्याद लेट रवाना हुई. इस गाड़ी को सुबह 9.13 बजे जाना था.
BREAKING NEWS
18 घंटे लेट पहुंची स्वतंत्रता व शहीद, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
दरभंगा. कहने के लिए तो स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन है, लेकिन ससमय परिचालन के नजरिये से यह अपने दर्जे से ठीक विपरीत चलती है. किसी दिन यह समय से यहां नहीं आ पाती. नित्य घंटों विलंब से पहुंचती है. लिहाजा यात्रियों को नित्य परेशानी झेलनी पड़ती है. मंगलवार को नई दिल्ली से आनेवाली 12562 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement