निकली भव्य शोभा यात्रा, दूर-दूर से जुटे श्रद्धालुदरभंगा. ठाकुर अनुकूल चंद का जन्मोत्सव रविवार को धूमधाम से भक्तों ने मनाया. सत्संग बिहार मंे नगर कीर्त्तन व शहनाई वादन से इसका शुभारंभ हुआ. इसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने भाग लिया. हंसरूपी विमान पर ठाकुरजी का चित्र लगाकर गाजे-बाजे के साथ यात्रा जब निकली तो संपूर्ण वातावरण में भक्ति की तरंगे हिलोरें लेने लगीं. यह दोनार, नाका 5, मिर्जापुर, स्टेशन होते हुए वापस आरंभ स्थल पहुंची. इसके बाद आनंद बाजार में श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर आयोजित नारी सम्मेलन में प्रो. कल्पना सिंह व वीणा देवी ने महिलाओं को परिवार को संस्कारित करने के लिए सदैव तत्पर रहने की अपील की. धर्म सभा में देवघर से आये नीरज कुमार, रणवीर सिंह, श्यामनंदर सिंह के अलावा सुशील कुमार आदि ने मनुष्य के दुख की विवेचना करते हुए कहा कि ठाकुरजी के बताये मार्ग पर चलकर ही जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है. उनके कहे अनुसार सदगुरू के प्रति श्रद्धा व प्रेम से संसार प्रेममय हो सकता है. मौके पर बतौर अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति डा. रामचंद्र झा, डा. जयशंकर झा आदि मौजूद थे. सभी ने मानवता व ईश प्रेम प्राप्ति का सरलतम माध्यम समर्पित प्रेम को बताया.
धूमधाम से मना ठाकुर अनुकूलचंद का जन्मोत्सव
निकली भव्य शोभा यात्रा, दूर-दूर से जुटे श्रद्धालुदरभंगा. ठाकुर अनुकूल चंद का जन्मोत्सव रविवार को धूमधाम से भक्तों ने मनाया. सत्संग बिहार मंे नगर कीर्त्तन व शहनाई वादन से इसका शुभारंभ हुआ. इसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने भाग लिया. हंसरूपी विमान पर ठाकुरजी का चित्र लगाकर गाजे-बाजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement