महंगाई बढ़ाने वाला है आम बजटआम बजट में यूं तो अर्थव्यवस्था के प्रत्येक क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी गई है लेकिन कारपोरेट सेक्टर को कर की छूट दी गई है. बजट में कारपोरेट टैक्स को अगले 4 वर्षों में 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने की योजना है. वहीं दूसरी ओर आमलोगों को व्यक्तिगत आयकर में छूट की सीमा को नहीं बढ़ाया गया है. इससे सभी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होगी. मध्यम व सामान्य लोगों पर इससे आर्थिक बोझ बढ़ेगा. इस परिपेक्ष्य में यह बजट संपूर्ण नहीं माना जा सकता है. हालांकि बजट में आधारभूत संरचना के विकास पर काफी ध्यान दिया गया है. विद्युत के क्षेत्र में 5 नये मेगा प्रोजेक्ट की बात कही गई है. कृषि के क्षेत्र में 8.5 लाख करोड़ ऋण की घोषणा भी की गई है साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गृह निर्माण, कृषि उत्पादकता को बढ़ाने, सिंचाई की सुविधा, गरीबी उन्मूलन, मनरेगा, छोटी इकाईयों के लिए वित्तीय संसाधन, ई ट्रेड को प्राथमिकता, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अनुसूचित जाति जनजाति के लिए वेलफेयर फं ड, दुर्घटना बीमा आदि कई घोषणाएं की गई है. महिलाओं के लिए भी फंड की घोषणा की गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कल्याण कोष बनाने का प्रावधान किया गया है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आम बजट से औद्योगिक विकास की गति को तेज करने में सहायता मिलेगी पर आमलोगों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा. ऐसे में बजट से आम लोगों को निराशा ही हाथ लगी है.डा. राजकिशोर झा अर्थशास्त्री सह पूर्व संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञानलनामिवि दरभंगा
कृपया आम बजट में जोड़ दें
महंगाई बढ़ाने वाला है आम बजटआम बजट में यूं तो अर्थव्यवस्था के प्रत्येक क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी गई है लेकिन कारपोरेट सेक्टर को कर की छूट दी गई है. बजट में कारपोरेट टैक्स को अगले 4 वर्षों में 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने की योजना है. वहीं दूसरी ओर आमलोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement