23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रहृम ज्ञान बिना इंसान को नहीं मिल सकती मुक्ति

निरंकारी वाणी से मिलता मानवता का पाठफोटो फारवाडेडबहेड़ी . बहेड़ी बाजार में सोमवार को निरंकारी आश्रम में संतवाणी का आयोजन किया गया. दिल्ली से आये संत यशपाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि एक को जानो, एक को मानो. उन्हांेने इस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा एक है जो अलग-अलग […]

निरंकारी वाणी से मिलता मानवता का पाठफोटो फारवाडेडबहेड़ी . बहेड़ी बाजार में सोमवार को निरंकारी आश्रम में संतवाणी का आयोजन किया गया. दिल्ली से आये संत यशपाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि एक को जानो, एक को मानो. उन्हांेने इस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा एक है जो अलग-अलग रुप और नामों से जाने जाते हैं. सभी धमार्ें में वे ही विद्यमान हैं. इसलिए लोगों को कहीं भटकने की जरुरत नहीं है. ब्रह्मज्ञान के बिना इनसान को मुक्ति नहीं मिल सकती. सभी योनियों में इंसान को परमात्मा ने सांेच समझकर गढ़ा है. हम सब एक ही पिता के संतान हैं. सबका मालिक भीएक ही है. श्री सिंह ने कहा कि निरंकारी वाणी से मानवीयता का पाठ मिलता है. नर सेवा नारायण पूजा के समान है. इससे मानव जीवन को रोशनी मिलती है. उनमें जातिवाद,धर्मवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद , ईर्ष्या, द्वेष आदि अपने आप समाप्त हो जाता है. इस मौके पर दिल्ली से आये संत रामरति सिंह ने भी संतवाणी से श्रोताओं को विभोर कर दिया. इसके पूर्व गुरु हरदेव महाराज का पूजन किया गया.इसके बाद समागम के दूसरे दिन भंडारे का भी आयोजन किया गया. इस अवसर निरंकारी के जिला संयोजक रामकृपाल साह, शर्मा पासवान, केदार सिंह सहित सेवादारों ने व्यवस्था संभालने वृक्षा रोपन कार्यक्रम में निरंकारियों की मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें