दरभंगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिशिर कुमार झा ने पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा तथा पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के कुछ नेताओं पर दरबारी व चाटुकारिता की अपेक्षा से क्षुब्ध होकर पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से मुक्त करने का अनुरोध जिलाध्यक्ष से की है. जिलाध्यक्ष को भेजे पत्र में श्री झा ने बताया है कि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पद पर वे लगातार तीसरी बार दायित्व संभाल रहे हैं. उन्होंने बताया है कि संगठन से मिले दायित्वों का उन्होंने ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया है. विगत कुछ समय से प्रदेश एवं स्थानीय स्तर पर उनसे कुछ व्यक्ति विशेष ‘दरबारी’ व ‘चाटुकारिता’ की अपेक्षा रखने लगे हैं. ऐसी स्थिति में वैसे कार्य मुझे स्वीकार नहीं है. क्योंकि जीवन में मैंने केवल स्वाभिमान को महत्व दिया है. उन्होंने इस स्थिति में जिलाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उन्हें युवा मोर्चा के दायित्व से मुक्त कर दें. आवेदन पर जिलाध्यक्ष के अलावा भाजयुमो जिला मंत्री अमित कुमार पाठक के भी हस्ताक्षर हैं.
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने दायित्व मुक्ति का किया अनुरोध
दरभंगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिशिर कुमार झा ने पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा तथा पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के कुछ नेताओं पर दरबारी व चाटुकारिता की अपेक्षा से क्षुब्ध होकर पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से मुक्त करने का अनुरोध जिलाध्यक्ष से की है. जिलाध्यक्ष को भेजे पत्र में श्री झा ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement