दो दिनों के ट्रायल के बाद 16 खिलाडि़यों का हुआ चुनाव फोटो -ट्रायल की फोटो भेज दी गयी है. दरभंगा. प्रभात खबर चैंपियंस ट्रॉफी 2015 के लिए दरभंगा जिला की टीम घोषित कर दी गयी. सेलेक्टरों के द्वारा चयनित 16 खिलाडि़यों के नाम की घोषणा कोऑर्डिनेटर सुजित ठाकुर ने रविवार को की. इसमें सादाब आलम को कप्तान बनाया गया है. वहीं टीम में त्रिपुरारी केशव, सत्य प्रकाश सिंह, विकास कुमार, सुभाष कुमार, शशिसौरव पासवान, अक्षय राज, मोहसिन खान, राहुल कुमार, पवन कुमार, कैलाश, रविरंजन, मुरारी, अभिषेक, गणेश व शमशी शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि क्रिकेट को बढ़ावा देने तथा नयी प्रतिभाओं केा प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध कराने के नजरिए से प्रभात खबर प्रतिवर्ष टूर्नामेंट का आयोजन करता है. यह प्रदेश स्तर का आयोजन होता है. प्रभात खबर अपने चार एडिशन मुजफ्फरपुर, पटना, भागलपुर व गया में यह आयोजन करता है. सभी क्षेत्र के विजेता टीम के बीच सेमीफाइनल खेला जाता है. सेमीफाइनल की विजेता टीम के बीच खिताबी भिड़ंत होती है. श्री ठाकुर ने बताया कि अब सभी खिलाडि़यों को प्रशिक्षित किया जायेगा. टी-20 मुकाबले के अनुसार उन्हें तैयारी करायी जायेगी. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में अंतिम दिन ट्रायल में दूसरे दिन 61 खिलाड़ी शामिल हुए. पहले दिन 141 खिलाडि़यों ने ट्रायल दिया था. चयनकर्ता के रूप में ओम प्रकाश व राकेश कुमार मौजूद थे.
प्रभात खबर चैंपियन्स ट्रॉफी को जिला की टीम घोषित
दो दिनों के ट्रायल के बाद 16 खिलाडि़यों का हुआ चुनाव फोटो -ट्रायल की फोटो भेज दी गयी है. दरभंगा. प्रभात खबर चैंपियंस ट्रॉफी 2015 के लिए दरभंगा जिला की टीम घोषित कर दी गयी. सेलेक्टरों के द्वारा चयनित 16 खिलाडि़यों के नाम की घोषणा कोऑर्डिनेटर सुजित ठाकुर ने रविवार को की. इसमें सादाब आलम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement