किडनी निकालने के मामले को ले आइएमए की बैठक दरभंगा. एक महिला मरीज की किडनी धोखे से निकाल लिये जाने के मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा की बैठक रविवार को अललपट्टी स्थित एसोसिएशन सभागार में हुई. अध्यक्ष डॉ आरएन झा की अध्यक्षता में विभिन्न चिकित्सकों के साथ संबंधित सर्जरी यूनिट के डॉक्टर भी मौजूद थे. सचिव सुशील कुमार के अनुसार चिकित्सक ने कहा कि महिला को हाइड्रोनेफ्रोसिस की बीमारी के कारण किडनी का कुछ अंश ही क्रियाशील रह गया था. इसे बचाने के लिए पायलोप्लास्टि ऑपरेशन करना पड़ा. संभव है यह प्रयास किडनी को फिर से दुरुस्त करने में सफल नहीं रहा हो. किडनी और भी सिकुड़कर छोटा हो गया हो लेकिन यह बात पूरी तरह गलत है कि महिला का किडनी निकाला गया. उनके किडनी को बचाने के लिए ऑपरेशन किया गया था. सिकुड़े हुए किडनी के बारे में अल्ट्रासाउंड से हमेशा पता नहीं चल पाता. इसके लिए विशिष्ट जांच करना होगा. ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों एसएसपी के जनता दरबार में पति ने अपनी पत्नी का किडनी डीएमसीएच के चिकित्सक द्वारा निकाल दिये जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी थी.
BREAKING NEWS
निकाला नहीं गया, बचाने के लिए किया गया किडनी का ऑपरेशन
किडनी निकालने के मामले को ले आइएमए की बैठक दरभंगा. एक महिला मरीज की किडनी धोखे से निकाल लिये जाने के मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा की बैठक रविवार को अललपट्टी स्थित एसोसिएशन सभागार में हुई. अध्यक्ष डॉ आरएन झा की अध्यक्षता में विभिन्न चिकित्सकों के साथ संबंधित सर्जरी यूनिट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement