दरभंगा . लनामिवि के स्नातक प्रथम खंड के घोषित परीक्षाफल की जांच की मांग को लेकर शनिवार को जनवादी छात्र मोर्चा के उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा को आवेदन दिया है. आवेदन में अनुत्तीर्ण व प्रोमोटेड छात्रों के लिए जांच समिति की गठन कर छात्रों को न्याय देने की बात कही गयी. प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में अभाविप करेगा चरणबद्ध आंदोलनदरभंगा . लनामिवि के सीनेट की बैठक के दौरान 16 फरवरी को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय का निर्णय लिया है. शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 22 फरवरी को अर्थी जुलूस 26 को मौन जुलूस, 28 को कु लपति के कार्यों का काला चिट्ठा खोला जायगा एवं 4 मार्च को आयकर चौक पर श्राद्ध कार्यक्रम कर विरोध जताया जायेगा. इसके लिए विवि बचाओ संघर्ष समिति का गठन भी किया गया है जिसमें चंदन मिश्र, अभिजीत मुखर्जी, कुं दन मिश्रा, पिंटू कुमार भंडारी, सूरज मिश्रा, सोनू सिंह, आनंद मोहन, मणिकांत ठाकुर शामिल होंगे. मिश्रटोला स्थित कार्यालय पर शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. साथ ही प्रदेश मंत्री अजित चौधरी के नेतृत्व में घटना क ी जांच क र वर्त्तमान कुलपति को छात्र विरोधी व तानाशाह बताते हुए घटना की घोर निंदा की गयी. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कुलाधिपति को मिलकर कुलपति को वापस बुलाने की मांग की बात भी कही गयी. वहीं विवि संयोजक संजय कुमार बंधू ने कहा कि विवि पर शिक्षा माफियाओं का कब्जा है और यह सिर्फ नामांकन एवं परीक्षा केंद्र बनकर रह गया है. मौके पर कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कैंपस- त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल के जांच की मांग
दरभंगा . लनामिवि के स्नातक प्रथम खंड के घोषित परीक्षाफल की जांच की मांग को लेकर शनिवार को जनवादी छात्र मोर्चा के उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा को आवेदन दिया है. आवेदन में अनुत्तीर्ण व प्रोमोटेड छात्रों के लिए जांच समिति की गठन कर छात्रों को न्याय देने की बात कही गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement