डीसीएल का वार्षिकोत्सव संपन्न फोटो संख्या- 15 व 16परिचय- कार्यक्रम का दीप जला उद्घाटन करते अतिथि व दौड़ में भाग लेते बच्चे सदर.डीसीएस में दो दिनों से चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को एनएच 57 के वासुदेवपुर दिल्ली मोड़ के निकट भवन निर्माण स्थल पर समाप्त हो गया. स्कूल की तरफ से बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सीनियर ग्रुप के 200 मीटर दौड़ में सुमन सौरभ को पहला स्थान मिला. वहीं दूसरे स्थान पर सतनाम कुमार रहे. मैथमेटिक्स में त्योमकेश प्रथम एवं अनुराग को द्वितीय, स्लो साइकिल रेस में भी त्योमकेश ने बाजी मारी. छात्रा वर्ग के सौ मीटर में कृषांगी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. थ्री लेग में गौरव व अमलेश प्रथम, 300 मीटर दौड़ में प्रथम रूपक कुमार को एवं गौट पुट थ्रो में नीतीश कुमार प्रथम स्थान पर रहे. इधर जूनियर ग्रुप के सौ मीटर दौड़ में दिवाकर को प्रथम फ्रॉग में गणेश, बैलून में तनिशा आनंद एवं स्लो साइकिल रेस में उत्तम को प्रथम स्थान मिला. मौके पर समापन समारोह आयोजित हुई. मुख्य अतिथि के रूप में इग्नू के निदेशक डॉ रंजन कुमार एवं स्कूल के प्राचार्य एके कश्यप ने दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर बीएन झा, पिंकू सिंह, बीके झा, अंजू, अनुराधा सेन, मनोज कुमार चौधरी, व शैलेंद्रनाथ झा मौजूद थे.
वार्षिक खेल-कूद में छात्रों ने लहराया परचम
डीसीएल का वार्षिकोत्सव संपन्न फोटो संख्या- 15 व 16परिचय- कार्यक्रम का दीप जला उद्घाटन करते अतिथि व दौड़ में भाग लेते बच्चे सदर.डीसीएस में दो दिनों से चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को एनएच 57 के वासुदेवपुर दिल्ली मोड़ के निकट भवन निर्माण स्थल पर समाप्त हो गया. स्कूल की तरफ से बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement