17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामे के साथ संपन्न हुई पंसस की बैठक

गौड़ाबौराम. प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री की बैठक हो हंगामे के बीच शुरू हुई. बिना सूचना के गायब सीडीपीओ पूनम कुमारी को नहीं देख सदस्यों ने जमकर विरोध किया. सदस्यों के आक्रोश को देखते हुये बीडीओ खुर्शीद आलम ने सीडीपीओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की बात कही तब जाकर सदस्यों का आक्रोश शांत […]

गौड़ाबौराम. प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री की बैठक हो हंगामे के बीच शुरू हुई. बिना सूचना के गायब सीडीपीओ पूनम कुमारी को नहीं देख सदस्यों ने जमकर विरोध किया. सदस्यों के आक्रोश को देखते हुये बीडीओ खुर्शीद आलम ने सीडीपीओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की बात कही तब जाकर सदस्यों का आक्रोश शांत हुआ. सदस्य भोला सदा ने कहा कि केन्द्र सं. 124 के ऑगन वाड़ी केन्द्र स्थानीय दबंगता के वजह से हमेशा बंद ही रहता है. इसमें सीडीपीओ की भी मिली भगत का आरोप लगाया है. इस पर अध्यक्ष हीरा सिंह ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी कमेटी बनायी जाय और माह में एक बार पांच सदस्यो के साथ तीन चार आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच हो. इसमें गड़बड़ी करने वाले सेविका और सुपरवाईजर के विरुद्ध कार्रवाई हो. इस बात को सुनकर उपस्थित सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, इंदिरा आवास, कृषि,जनवितरण प्रणाली में भी जांच समिति बनाने की बात पर जोरदार हंगामा किया. इसपर अध्यक्ष ने सभी विभागों में तीन सदस्यीय कमेटी बना दी और बीडीओ को कहा गया कि सदस्य के साथ रोस्टर के मुताबिक विभिन्न योजनाओ की जांच कर अगले बैठक में प्रस्तुत करें. इधर बैठक से सीओ सह एमओ चंद्रशेखर सिंह, कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा मौजूद नही थे. इनके विरुद्ध भी सदस्यों की आवाज बुलंद रही. इस बैठक में अवुल खैर, सुरेश गुप्ता , जटाशंकर सिंह, कमरे आलम, भोला सहनी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें