बिरौल. धान अधिप्राप्ति को लेकर बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने पंचायत बार तिथि तय कर दी है. बीडीओ श्री अग्रवाल ने बताया कि अगले सप्ताह के सोमवार को रोहार महमुदा, अफजला, नेउरी व कहुआ, मंगलवार को उछटी, पोखराम दक्षिणी, डुमरी, बुधवार को देकुली जगन्नाथपुर, ईटवा शिवनगर, गुरुवार को बैरमपुर,साहो ,पटनिया, शुक्रवार को अरगा उसड़ी, पड़ड़ी, सहसराम, शनिवार को मनौरभौराम, कमरकल्ला, लदहो रामनगर, पंचायतांे की तिथि निर्धारित हुई. इधर दो पंचायत सुपौल व भवानीपुर पंचायत में पैक्स चुनाव नहीं हो सकने के कारण इन दोनांे पंचायतो के किसान के धान की अधिप्राप्ति की उसके बगल वाले पंचायतो की जिम्मेवारी दी जायेगी. बीडीओ ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष सिर्फ एक दिन में 200 सौ ही क्िंवटल धान अधिप्राप्ति के लिये लावें. ज्यादा लाने पर लौटा दिया जायेगा. साथ ही बताया कि कोणीघाट पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते दो जगहांे पर धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला गया है. एक देकुली जगन्नाथपुर व दूसरा केंद्र प्रखंड मुख्यालय में बनाया गया है, लेकिन जगन्नाथपुर धान अधिप्राप्ति केंन्द्र पर एक्सक्यूटिव बहाल नहीं हुआ है. इसलिए तत्काल वहां बिरौल के एक्सक्यूटिव को बहाल किया गया है.
धान अधिप्राप्ति की पंचायतबार तिथि निर्धारित
बिरौल. धान अधिप्राप्ति को लेकर बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने पंचायत बार तिथि तय कर दी है. बीडीओ श्री अग्रवाल ने बताया कि अगले सप्ताह के सोमवार को रोहार महमुदा, अफजला, नेउरी व कहुआ, मंगलवार को उछटी, पोखराम दक्षिणी, डुमरी, बुधवार को देकुली जगन्नाथपुर, ईटवा शिवनगर, गुरुवार को बैरमपुर,साहो ,पटनिया, शुक्रवार को अरगा उसड़ी, पड़ड़ी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement