/रफोटो फारवाडेडकमतौल. कमतौल स्टेशन रोड स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर से शिव बरात की झांकी निकाली गयी़ बरात स्टेशन रोड से निकलकर कमतौल गांव-बाजार होते हुए चहुंटा रेलवे गुमटी पहुंची़ इसके बाद हाई स्कूल चौक होते वापस महादेव मंदिर पहुंची. रास्ते में जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा, आरती-पूजन कर स्वागत किया गया. इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान शिव, पार्वती,,राम-सीता, हनुमानजी समेत अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई. ़शिव बरात में भूत-प्रेत की शक्ल में कई कलाकार शामिल रहे़ कोई भंैस पर सवार था तो कोई साइकिल पर. शेष पैदल ही नाचते-गाते साथ चल रहे थे. बैल पर सवार शिव का दिव्य स्वरुप एवं देवी-देवताओं की मनमोहक झांकी देखकर लोग भाव-विभोर होते रहे. शाम को मंदिर में शिव-पार्वती विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इधर अवसर पर काफी संख्या में अहियारी के अहिल्यास्थान,ब्रहृमपुर के गौतमाश्रम स्थित पवित्र तालाब में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी. गौतमाश्रम से पवित्र जल भरकर रतनपुर के गंगेश्वर स्थान तथा मनमा के मानेश्वर स्थान सहित क्षेत्र के कई शिवालय स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया़
BREAKING NEWS
/ू/रमनमोहक झांकी से वातावरण भक्तिमय
/रफोटो फारवाडेडकमतौल. कमतौल स्टेशन रोड स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर से शिव बरात की झांकी निकाली गयी़ बरात स्टेशन रोड से निकलकर कमतौल गांव-बाजार होते हुए चहुंटा रेलवे गुमटी पहुंची़ इसके बाद हाई स्कूल चौक होते वापस महादेव मंदिर पहुंची. रास्ते में जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा, आरती-पूजन कर स्वागत किया गया. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement