28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ को जान मारने की धमकी

केवटी . बीडीओ भगवान झा ने रजोड़ा डीह गांव निवासी रमण कुमार यादव पर जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज दिये जाने का आरोप लगाते हुए केवटी थाना में लिखित आवेदन दिया है. बताया जाता है कि रजौड़ाडीह गांव में 13वीं वित्त आयोग से निर्मित रजौड़ाडीह खरंजाकरण सड़क से महेंद्र साह के घर तक पीसीसी […]

केवटी . बीडीओ भगवान झा ने रजोड़ा डीह गांव निवासी रमण कुमार यादव पर जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज दिये जाने का आरोप लगाते हुए केवटी थाना में लिखित आवेदन दिया है. बताया जाता है कि रजौड़ाडीह गांव में 13वीं वित्त आयोग से निर्मित रजौड़ाडीह खरंजाकरण सड़क से महेंद्र साह के घर तक पीसीसी सड़क सड़क योजना संख्या 7 वर्ष 2014-15 योजना से संबंधित सूचना आरटीआइ के तहत जानकारी रमण कुमार यादव ने मांगी थी. बीडीओ श्री झा ने पंचायत सेवक फुलेश्वर झा को सूचना उपलब्ध कराने का आदेश दिया था. केवटी पुलिस ने आवेदन मिलते ही सनहा दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई हेतु जुट गयी है. अवैध शराब जब्त केवटी. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के असराहा गांव में अर्जुन साह के गुमतीनुमा किराना दुकान से छापेमारी कर 400 एमएल के 18 पीस अवैध शराब बरामद किया. दुकानदार अर्जुन साह को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लायी. आवश्यक कार्रवाई हेतु उत्पाद अधीक्षक कार्यालय को सुरक्षा व्यवस्था के बीच गिरफ्तार श्री साह को भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें