बिरौल . बिजली विभाग के शिविर में करीब दस हजार उपभोक्ताओं ने अपना आवेदन कनेक्शन के लिए दिया था. ये सभी उपभोक्ता अब भी कनेक्शन के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बताया जाता है कि विभाग ने अब तक मीटर आवंटन नहीं किया है. इस वजह से कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर कनीय अभियंता के साथ हमेशा आवेदकों के साथ विवाद हो रहा है. लोगों के आक्रोश को भांपकर कनीय अभियंता कार्यालय से बाहर रहना ही मुनासिब समझते हैं. मालूम हो कि बिरौल अनुमंडल के कुशेश्वर स्थान ,गौड़ाबौराम और बिरौल में बिजली विभाग की ओर से शिविर लगाया गया था. इसमें करीब बिरौल से 3500, गौड़ाबौराम से 2500 और कुशेश्वर स्थान पूर्वी और पश्चिमी से 5000 उपभोक्ताओं ने अपना आवेदन कंजूमर बनने के लिये जमा कराया. करीब तीन माह से बिजली विभाग की मीटर के साथ कनेक्शन देने की बात उपभोक्ताओं से कही जा रही है. परंतु अब तक एक को भी कनेक्शन नहीं मिला है. इधर, विभाग के जेई केशव का कहना है कि प्रत्येक दिन दर्जनों उपभोक्ता बिजली कार्यालय पर पहुंचकर कंजूमर बनाने के लिये हो हंगामा करते हैं. चूंकि विभाग से दिये गये निर्देश में बताया गया कि बिना मीटर के कंजूमर नहीं बना सकते हैं. जिला से भी कई बार मीटर का डिमांड किया जा चुका है. परंतु इस बात को समझने के लिये यहां के लोग तैयार नहीं है , इधर एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि दो तीन के अंदर में बिरौल को मीटर आवंटन कर दिया जायेगा.
विद्युत कनेक्शन के लिए दस हजार उपभोक्ता लगा रहे चक्कर
बिरौल . बिजली विभाग के शिविर में करीब दस हजार उपभोक्ताओं ने अपना आवेदन कनेक्शन के लिए दिया था. ये सभी उपभोक्ता अब भी कनेक्शन के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बताया जाता है कि विभाग ने अब तक मीटर आवंटन नहीं किया है. इस वजह से कनेक्शन नहीं दिया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement