पक्षकारों की सहमति से तीन लाख 21 हजार रुपये का हुआ समझौतादरभंगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दरभंगा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 1375 विभिन्न बैंक के कु ल 60 करोड़ 64 लाख 79 हजार 674 रुपये का समझौता हुआ. जिसमें एक करोड़ 50 लाख 77 हजार 946 रुपये की वसूली हुई. जबकि बीएसएनएल के 46 मामलों में तीन लाख 21 हजार का समझौता हुआ. उसमें एक लाख 80 हजार रुपये का भुगतान तत्काल किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष रतन किशोर तिवारी व विनोद कुमार गुप्ता की देखरेख में मामलों का निष्पादन किया गया. नेशनल लोक अदालत में मामलों के निष्पादन को ले 8 बेंच गठित की गई थी. मामलों के निष्पादन को ले गठित बेंच में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद पांडेय, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदकिशोर तिवारी, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडेय, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबिका प्रसाद गुप्ता, सब जज राकेश कुमार, रजनीश रंजन, बृज किशोर सिंह एवं आनंद अभिषेक शामिल थे. नेशनल लोक अदालत में भारतीय स्टेट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कृषि शाखा), पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भूमि विकास बैंक, देना बैंक, विजया बैंक, बीएसएनएल, एनआइ एक्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक आदि के मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर बैंक के पदाधिकारी व कर्मी के अलावा पक्षकार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लोक अदालत में 1421 मामलों का निष्पादन
पक्षकारों की सहमति से तीन लाख 21 हजार रुपये का हुआ समझौतादरभंगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दरभंगा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 1375 विभिन्न बैंक के कु ल 60 करोड़ 64 लाख 79 हजार 674 रुपये का समझौता हुआ. जिसमें एक करोड़ 50 लाख 77 हजार 946 रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement