23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान की मांग को ले नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना

फोटो संख्या-12 परिचय-धरना देते शिक्षक दरभंगा. वेतनमान की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष पोलो मैदान में धरना दिया. धरना स्थल पर संघ के जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह की अध्यक्षता में सभा की गयी. सभा को संबोधित करते हुए राज्य के वरीय उपाध्यक्ष […]

फोटो संख्या-12 परिचय-धरना देते शिक्षक दरभंगा. वेतनमान की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष पोलो मैदान में धरना दिया. धरना स्थल पर संघ के जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह की अध्यक्षता में सभा की गयी. सभा को संबोधित करते हुए राज्य के वरीय उपाध्यक्ष राम पुकार सिन्हा ने कहा कि वेतनमान के अलावा संघ किसी तरह का समझौता सरकार से नहीं करेगा. सरकार जबतक वेतनमान देने की घोषणा नहीं करती, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार यदि नहीं सुनती है तो विधानसभा के समक्ष आमरण अनशन करने के लिए संघ बाध्य होगा. सभा को जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार सिंह, मो रफीउद्दीन, देवेंद्र राय, मो कमरे आलम, गोविंद चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, उगंत यादव, मो रब्बानी अंसारी, मो सरफराज, सियाराम राय, रामचतुर निराला, मो दस्तगीर, राम लगन सरदार, फुल कुमार झा, विजय कुमार मंडल, बिरबल यादव, शिवलाल पासवान, शंभु झा आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षक चट्टानी एकता के साथ संघ के निर्णय से जुड़ा हुआ है. सरकार को अविलंब नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण, आंदोलन के दौरान शिक्षकों पर हुए सभी मुकदमों को बिना शर्त्त वापस लेने, टीइटी एवं एसटीइटी पास सभी अभ्यर्थियों की सीधी बहाली करने तथा स्नातक ग्रेड में समायोजन की कार्रवाई करनी चाहिए. संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें पंद्रह सूत्री मांगे शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें