27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां का दूध सर्वोत्तम आहार : डॉ झा

डीएमसी में चार दिवसीय आहार पूर्ति परामर्श प्रशिक्षण कोर्स शुरू फोटो संख्या- 28परिचय- दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करते वरीय चिकित्सक सह नोडल पदाधिकारी डॉ चितरंजन राय व अन्य दरभ्ंागा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में शिशु एवं बच्चों की आहार पूर्ति परामर्श प्रशिक्षण कोर्स का उद्घाटन शुक्रवार को वरीय चिकित्सक सह नोडल पदाधिकारी डॉ […]

डीएमसी में चार दिवसीय आहार पूर्ति परामर्श प्रशिक्षण कोर्स शुरू फोटो संख्या- 28परिचय- दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करते वरीय चिकित्सक सह नोडल पदाधिकारी डॉ चितरंजन राय व अन्य दरभ्ंागा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में शिशु एवं बच्चों की आहार पूर्ति परामर्श प्रशिक्षण कोर्स का उद्घाटन शुक्रवार को वरीय चिकित्सक सह नोडल पदाधिकारी डॉ चितरंजन राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. चार दिनों तक होने वाले कार्यक्रम में परिचारिकाओं का प्रशिक्षण बिहार सरकार तथा यूनिसेफ की ओर से आयोजित है. मौके पर डॉ हेमकांत झा ने कहा कि शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मां का दूध सबसे उपयोगी है. मां का दूध हर दृष्टिकोण से सर्वोत्तम होता है. जन्म के एक घंटे के अंदर शिशु को मां का दूध अवश्य पिलाना चाहिए, यह अमृत के समान है. यह बच्चे के आंत के सफाई में सहायक होता है. इससे शिशु को विटामिन ए मिलता है. 6 माह तक मां के दूध के अलावा बच्चों को कुछ नहीं पिलाना चाहिए. डॉ वीण राय ने कहा कि शिशु रूई के समान होता है. वे धरती पर आता है और उसे जो चीज पिलाया जाये उसे ग्रहण करता है. उन्होंने मां के अंदर दूध कैसे बनता है, इसपर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब जानवर अपने बच्चे को दूध पिलाकर पेट भर सकते हैं तो इनसान क्यों नहीं. जिसमें समझदारी जानवरों से अधिक है. इस अवसर पर डॉ रिजवान हैदर सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें