सीनेट सदस्य ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन दरभंगा. लनामिवि के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सत्यनारायण प्रसाद को अबतक सिंडिकेट सदस्य के रूप में बरकरार रखने पर सवाल उठाया है. सीनेट सदस्य डॅा अशोक कुमार झा ने इस संबंध में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि डॉ प्रसाद वर्ष 2010 में व्याख्याता कोटि से एससी-एसटी कोटा अंतर्गत सिंडिकेट के लिए चुने गये थे. डॉ प्रसाद प्रोन्नति पाकर उपाचार्य हो गये. ऐसे में बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 के तहत उनकी सदस्यता समाप्त हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. वहीं इसी तरह के मामले में प्रोफेसर कोटि से चुने गये डॉ इंद्रनाथ मिश्र व व्याख्याता कोटि से चुने गये डॉ दिलीप चौधरी को प्रोन्नति की अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही सदस्यता समाप्त कर दी गयी, लेकिन डॉ प्रसाद की सदस्यता अभी तक बरकरार रखी गयी है. कुलसचिव सिंडिकेट के पदेन सचिव होते हैं बावजूद इस तरह की अनियमितता बरती जा रही है.
कैंपस…. सिंडिकेट सदस्य को बरकरार रखने पर उठाया सवाल
सीनेट सदस्य ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन दरभंगा. लनामिवि के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सत्यनारायण प्रसाद को अबतक सिंडिकेट सदस्य के रूप में बरकरार रखने पर सवाल उठाया है. सीनेट सदस्य डॅा अशोक कुमार झा ने इस संबंध में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement