थाना में दर्ज कराया गया यूडी केस * फांसी लगा आत्महत्या करने की दी गयी जानकारी बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के दिलावरपुर पंचायत स्थित रसलपुर खुर्द मुहल्ला में 17 वर्षीय किशोरी ने बुधवार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. इसको लेकर थाना में एक यूडी केस दर्ज कराया गया है जिसमें फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की बात कही गयी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को सरलपुर खुर्द मुहल्ला में 17 वर्षीय किशोरी प्रीति कुमारी उर्फ गोलू की लाश घर में खिड़की से लटकी हुई मिली. खिड़की के रॉड में ओढनी से फांसी लगा हुआ पाया गया. बताया जाता है कि सुबह परिजन उठे तो देखा कि गले में ओढ़नी लगाकर खिड़की से लटकी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थाना की पुलिस पहुंच गयी. इस घटना की सूचना पूरे पंचायत में फैल गयी. मृतका कुशेश्वरस्थान पंचायत के मुखिया द्रवेश्वर प्रसाद यादव की पुत्री प्रीति बतायी जाती है. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि मृतका के भाई पंकज कुमार के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने इस घटना को संदेहास्पद मानते हुए कहा कि इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये. गुरुवार की सुबह करीब सात बजे मृतका की मां जगी तो घर का दरवाजा खटखटाया. जब दरवाजा नहीं खोला तो खुद ही दरवाजे को खोल कर देखा तो प्रीति अपने गले में ओढ़नी का फंदा लगाकर खिड़की से बांध रखा है. शोर मचाने पर भाई पंकज कुमार समेत अन्य पहुंचा तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
थाना में दर्ज कराया गया यूडी केस * फांसी लगा आत्महत्या करने की दी गयी जानकारी बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के दिलावरपुर पंचायत स्थित रसलपुर खुर्द मुहल्ला में 17 वर्षीय किशोरी ने बुधवार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. इसको लेकर थाना में एक यूडी केस दर्ज कराया गया है जिसमें फांसी लगाकर आत्महत्या किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement