डीएमसीएच विशेष शाखा के लिए चुने गये पदाधिकारीदरभंगा . बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोपगुट) विशेष शाखा डीएमसीएच का 25 वां सम्मेलन बुधवार को अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ. खुला सत्र का उद्घाटन करते हुए संघ के प्रदेश महासचिव रामबली प्रसाद ने कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार के समय से ही चल रहे मजदूर विरोधी नीति को वर्त्तमान सरकार ने तेज गति प्रदान कर दी है. केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है. मजदूर विरोधी नीति का बड़ा असर मजदूरों के हित पर पड़ रहा है. नये दौर में स्थायी नियुक्ति न होकर मानदेय एवं ठेका पर बहाली की जा रही है. मुख्य अतिथि के रुप मेें उपस्थित डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शंकर झा ने आश्वासन देते हुए कहा कि इनकी जायज मांगों का हल करने का प्रयास किया जायेगा. प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन करते हुए संघ के प्रदेश महामंत्री हरिकांत झा ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आंदोलन को तेज करते की बात कहते हुए सम्माजनक मानदेय लागू करने की बात कही. उनके अनुसार वर्त्तमान केंद्र सरकार कॉरपोरेट को बढ़ावा देने में लगी है. दिल्ली विधानसभा का परिणाम इसका उदाहरण है. सभा को डीएमसीएच पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अजित कुमार चौधरी डीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ बालेश्वर सागर आदि ने संबोधित किया. मौके पर सिकंदर कुमार, संतोष कुमार पासवान, संजय कुमार मंडल, पवन राम, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे. पदाधिकारी हुए मनोनीतडीएमसीएच विशेष शाखा के लिए पंकज कुमार राय अध्यक्ष, विजयलक्ष्मी, सुनील कुमार राउत व मेमन पासवान उपाध्यक्ष, सिकंदर राम मंत्री, रेणु कुमारी, संतोष कुमार संयुक्त मंत्री एवं हमीवुल रहमान कोषाध्यक्ष बनाये गये.
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 25 वां सम्मेलन आयोजित
डीएमसीएच विशेष शाखा के लिए चुने गये पदाधिकारीदरभंगा . बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोपगुट) विशेष शाखा डीएमसीएच का 25 वां सम्मेलन बुधवार को अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ. खुला सत्र का उद्घाटन करते हुए संघ के प्रदेश महासचिव रामबली प्रसाद ने कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार के समय से ही चल रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement