25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगनू के मौत को ले चार घंटे तक ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

/रफोटो :::::: फारवार्डेड परिचय : सड़क जाम कर प्रर्दषन करते लोग, विलाप करती मृतक की पत्नी व संतानबहेड़ी . रामनगर आइटीआइ के पास ट्रैक्टर से मंगलवार की शाम कुचल कर ऑटो पर सवार अगनू सहनी(40) की हुई मौत को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह झझरी चौक पर चार घंटे तक सड़क को जाम रखा. […]

/रफोटो :::::: फारवार्डेड परिचय : सड़क जाम कर प्रर्दषन करते लोग, विलाप करती मृतक की पत्नी व संतानबहेड़ी . रामनगर आइटीआइ के पास ट्रैक्टर से मंगलवार की शाम कुचल कर ऑटो पर सवार अगनू सहनी(40) की हुई मौत को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह झझरी चौक पर चार घंटे तक सड़क को जाम रखा. 10 फरवरी की देर शाम रामनगर आइटीआइ के निकट ऑटो पर सवार अगनू की मृत्यु ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गयी. वह बहेड़ी थाना के नवटोल गांव का रहने वाला था. इसको लेेकर ग्रामीणांे ने बहेड़ी लहेरियासराय पथ में झझरी चौक को जाम कर दिया. मृतक के परिजन सरकारी सहायता की मांग कर रहे थे. पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ राजाराम सिंह ने समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मृतक के आश्रित को सरकारी सहायता का भुगतान की मांग पर अड़े रहे. चार घंटेे बाद सीओ ने मृतक के परिजन को परिवारिक लाभ के रुप में नकद 20 हजार एवं कबीर अंत्येष्टी के 1500 रुपये नगद भुगतान के अलावे इंदिरा आवास आवंटन कराने का आश्वासन दे कर यातायात को बहाल कराया. अगनू जयनगर में कबाड़ी की खरीद ब्रिकी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. वही से बड़े बेटे कुंदन के साथ घर लौटने के क्रम में ऑटो पर बैठे अगनू ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी. पिता की मौत के बाद कुंदन के उपर अपने तीनांें छोटे भाई एवं तीन बहनों की देखरेख की जवाबदेही कंधे पर आ गयी है. वही उसकी मां रेणु देवी अपने सातों छोटे छोटे संतानों से लिपट कर अपने नसीब को कोस रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें