17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन मामलों में जयजय की संलिप्तता

दरभंगा/कुशेश्वरस्थान : शेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बसबरिया से गिरफ्तार तीन अपराधियों को लेकर सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आधा दर्जन गंभीर मामलों में जयजयराम यादव की संलिप्तता रही है. उन्होंने बताया कि बिरौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी बसरिया स्थित मेले […]

दरभंगा/कुशेश्वरस्थान : शेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बसबरिया से गिरफ्तार तीन अपराधियों को लेकर सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आधा दर्जन गंभीर मामलों में जयजयराम यादव की संलिप्तता रही है. उन्होंने बताया कि बिरौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी बसरिया स्थित मेले में आ रहे हैं.
जिसके आलोक में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत एवंथाना के चौकीदार राम भजन पासवान, संतोष पासवान, बुच्ची कुर्मी एवं जयजयराम पासवान,जवान गृहरक्षक रंजीत कुमार भगत, मंकेश्वर यादव तथा राजराम यादव केसाथ मेले में पहुंच गये.
उक्त स्थल पर आने जाने वालों की चेकिंग प्रारंभ कर दी गयी. चेकिंग के दौरान ही दो मोटरसाइकिल पर सवार मेला की ओर से आ रहे थे. इसी बीच पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगे.
जिसे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुशेश्वरस्थान क्षेत्र के ही घाघा गांव के स्व. शिवशंकर मुखिया के पुत्र विनोद मुखिया, सहरसा जिला के महिषी थाना क्षेत्र के झारा गांव निवासी नीरज यादव के पुत्र शमरेश कुमार एवं इसी थाना क्षेत्र के झाझा गांव निवासी जयजय राम यादव शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, दो कट्टा, बुलेट का तीन, कारतूस, .315 बोर का चार कारतूस शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत तीनों पर मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें